सरकार ने इन्श्योरेंस से जुड़े बनाए नए नियम, जानें कस्टमर्स को क्या मिलेगी सुविधा

केंद्र सरकार ने बीमा पॉलिसीधारकों की समस्या को कम करने के लिए इन्श्योरेंस से जुड़े नए नियम बनाए हैं। नए नियमों के तहत कस्टमर्स बीमा कंपनी से संबंधित शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 4, 2021 5:01 AM IST / Updated: Mar 04 2021, 10:32 AM IST

बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार ने बीमा पॉलिसीधारकों की समस्या को कम करने के लिए इन्श्योरेंस से जुड़े नए नियम बनाए हैं। नए नियम के तहत कस्टमर्स बीमा कंपनी से संबंधित शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। बता दें कि सरकार ने बुधवार को बीमा संबंधी शिकायतों के निष्पक्ष समाधान के लिए बीमा लोकपाल नियम, 2017 में संशोधन किया है। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि संशोधित नियमों के तहत बीमा कंपनियों और पॉलिसीधारकों के बीच विवादों को लेकर एजेंटों और दूसरे बिचौलियों की ओर से सेवा में कमी संबंधी शिकायत की जा सकती है।

ग्राहकों को क्या मिलेगी सुविधा
अब बीमा पॉलिसीधारक अपनी शिकायत को ऑनलाइ लोकपाल को दे सकते हैं और साथ ही शिकायतों का निपटारे की प्रक्रिया किस स्थिति में है, उसे ट्रैक भी कर सकते हैं। वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में एक नोटिस जारी करके कहा है कि नियमों में जो बदलाव किया गया है, उसके तहत बीमा कंपनियों को कम्पलेंट मैनेजमेंट सिस्टम बनाना होगा, ताकि पॉलिसीधारक अपनी शिकायतों की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक कर सकें।

Latest Videos

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मिलेगी सुविधा
नए नियम के तहत बीमा ब्रोकर्स भी लोकपाल के दायरे में आ जाएंगे। लोकपाल सुनवाई के लिए कस्टमर्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। वित्त मंत्रालय के बयान में कहा गया कि लोकपाल की चयन प्रक्रिया की स्वतंत्रता को सुरक्षित रखने के लिए संशोधन किए गए हैं। चयन समिति में अब ग्राहक अधिकारों को बढ़ावा देने या बीमा सेक्टर में ग्राहक की सुरक्षा को  बढ़ाने के ट्रैक रिकॉर्ड वाले व्यक्ति को शामिल किया जाएगा।

पिछले साल दिया गया था सुझाव
पिछले साल एक संसदीय पैनल ने बीमा संबंधी शिकायतों को सुलझाने के लिए एक मैकेनिज्म बनाने का सुझाव दिया था। संसदीय पैनल ने कहा था कि बीमा लोकपाल के रूप में विवाद और शिकायत सुलझाने के सिस्टम में बदलाव की जरूरत है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम