सरकार ने कोल इंडिया को दो-तीन साल में प्रतिदिन 20 लाख घनमीटर गैस उत्पादन का लक्ष्य दिया

कोयला मंत्रालय ने इस संबंध में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की सलाहकार इकाई को सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी के पट्टे वाले क्षेत्रों में कोल-बेड-मीथेन (सीबीएम) के विकास कार्यों में सक्रियता के साथ शामिल होने को कहा 

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2019 10:31 AM IST / Updated: Nov 25 2019, 04:05 PM IST

नयी दिल्ली: सरकार ने कोल इंडिया को अगले दो- तीन साल के दौरान कोयला खदानों से कम से कम प्रतिदिन 20 लाख घनमीटर प्राकृतिक गैस उत्पादन करने को कहा है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि कोयला मंत्रालय ने इस संबंध में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की सलाहकार इकाई को सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी के पट्टे वाले क्षेत्रों में कोल-बेड-मीथेन (सीबीएम) के विकास कार्यों में सक्रियता के साथ शामिल होने को कहा है।

Latest Videos

प्राकृतिक गैस के उत्पादन में लानी होगी तेजी 

कोल इंडिया को दिया गया यह ताजा निर्देश इस मायने में काफी अहम है कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल ही कोल इंडिया के लिये प्राकृतिक गैस निकालने के नियमों में कुछ ढील दी थी। सरकार ने प्राकृतिक गैस के उत्पादन में तेजी लाने के लिये उसकी कोयला खदानों में छिपी प्राकृतिक गैस को निकालने के लिये इन नियमों में ढील दी थी।

सीबीएम एक प्रकार की ऐसी प्राकृतिक गैस है जो कि कोयला खदानों के नीचे मोटी परतों में मौजूद होती है और इसे ड्रिलिंग करके निकाला जा सकता है।

स्वच्छ गैस ऊर्जा की जरूरत

अधिकारियों के अनुसार कोयला मंत्रालय ने पिछले महीने ही केन्द्रीय खान योजना और डिजाइन इंस्टीट्यूट (सीएमपीडीआई) से सीआईएल के पट्टाधारी क्षेत्रों में सीबीएम विकास कार्यों में सक्रियता के साथ शामिल होने को कहा। अधिकारी ने कहा, ‘‘इस कार्य के लिये सीआईएल की विभिन्न अनुषंगियों के साथ विचार विमर्श के बाद एक उपयुक्त कार्यप्रणाली को अंतिम रूप दे दिया जायेगा और इसके बाद अगले दो से तीन साल में कोल इंडिया को कम से कम प्रतिदिन 20 लाख घनमीटर गैस का उत्पादन करना चाहिये। देश को इस तरह की स्वच्छ गैस ऊर्जा की जरूरत है।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ