सरकार ने बताया 5.89 करोड़ टैक्‍सपेयर्स ने फाइल किया रिटर्न

31 दिसंबर 2021 को 46.11 लाख से अधिक आईटीआर (ITR) दाखिल किए गए। इससे पहले 2019-20 के लिए 5.96 करोड़ टैक्‍सपेयर्स (Taxpayers) की ओर रिटर्न दाखिल किए गए थे।

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2022 12:55 PM IST

बिजनेस डेस्‍क। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने शनिवार को जानकारी दी कि आयकर विभाग (Income Tax Department) के नए ई-फाइलिंग पोर्टल (New E-Filing Portal) पर 31 दिसंबर तक करीब 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल किए जा चुके हैं। 31 दिसंबर 2021 को 46.11 लाख से अधिक आईटीआर (ITR) दाखिल किए गए। इससे पहले 2019-20 के लिए 5.96 करोड़ टैक्‍सपेयर्स (Taxpayers) की ओर रिटर्न दाखिल किए गए थे। तब 10 जनवरी 2021 तक का समय दिया गया था।

टैक्‍सपेयर्स के दिए गए जवाब
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पोर्टल पर एक सहज अनुभव के साथ करदाताओं की सहायता के लिए, हेल्पडेस्क द्वारा 16,850 करदाताओं की कॉल और 1,467 चैट का जवाब दिया गया।  मंत्रालय की ओर से आगे कहा कि विभाग अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सहायता के लिए करदाताओं और पेशेवरों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ रहा है और उनसे संपर्क कर रहा है। अकेले 31 दिसंबर 2021 को, करदाताओं और पेशेवरों के 230 से अधिक ट्वीट्स का जवाब दिया गया।

Latest Videos

किस आईटीआर के कितने रिटर्न
एवाई 2021-22 के लिए दायर कुल ITR में से 49.6 फीसदी आईटीआर-1 (2.92 करोड़), 9.3 फीसदी आईटीआर-2 (54.8 लाख), 12.1 फीसदी आईटीआर-3 (71.05 लाख), 27.2 फीसदी आईटीआर-4 (1.60 करोड़) हैं। वहीं 1.3 फीसदी आईटीआर-5 (7.66 लाख), आईटीआर-6 (2.58 लाख) और आईटीआर-7 (0.67 लाख) हैं। इनमें से 45.7 फीसदी से अधिक आईटीआर पोर्टल पर ऑनलाइन आईटीआर फॉर्म का उपयोग करके दाखिल किए गए हैं और शेष को ऑफलाइन सॉफ्टवेयर उपयोगिताओं से बनाए गए आईटीआर का उपयोग करके अपलोड किया गया है।

यह भी पढ़ें:- 23 साल में इस बैंकिंग शेयर ने बना दिया करोड़पति, साड़े पांच रुपए से 1500 रुपए के करीब पहुंचा

लास्‍ट ईयर इतनी देखने को मिली फाइलिंग
इसकी तुलना में, 10 जनवरी 2021 (नि.व. 2020-21 के लिए आईटीआर के लिए विस्तारित देय तिथि) के अनुसार, दाखिल किए गए आईटीआर की कुल संख्या 5.95 करोड़ थी, जिसमें 31.05 लाख आईटीआर अंतिम दिन यानी 10 जनवरी, 2021 को दायर किए गए थे। इस साल आखिरी दिन लाख आईटीआर 46.11 से अधिक फाइल किए गए। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि आईटीआर दाखिल करने की समय सीमा 31 दिसंबर 2021 से आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़ें:- GST Collection Dec 2021: लगातार 6वें महीने में सरकार को हुई एक लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा की कमाई

नए वैरिएंट से नहीं रुक सकता आईटीआर फाइलिंग
राजस्व सचिव तरुण बजाज ने कहा कि फाइलिंग की तारीख बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। एक सवाल पर कि कुछ लोगों को कोरोनवायरस के ओमाइक्रोन संस्करण के प्रसार के कारण आयकर रिटर्न दाखिल करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, बजाज ने कहा कि ओमाइक्रोन आपको कैसे रोक रहा है? रिटर्न दाखिल करने के लिए आपको अपने लैपटॉप के साथ बैठना होगा। आपके चार्टर्ड एकाउंटेंट को भी ऐसा करना होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?