GST Collection Dec 2021: लगातार 6वें महीने में सरकार को हुई एक लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा की कमाई

नवंबर 2021 के महीने में एकत्र किया गया सकल जीएसटी राजस्व (Gross GST Revenue)1,31,526 करोड़ रुपए था, जो जीएसटी लागू होने के बाद से अब तक का दूसरा सबसे बड़ा राजस्व है।

 

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2022 11:49 AM IST

बिजनेस डेस्‍क। दिसंबर 2021 में एकत्र किया गया सकल जीएसटी (वस्तु और सेवा कर) राजस्व 1,29,780 करोड़ रुपए का कलेक्‍शन किया गया है। जो नवंबर में एकत्र किए गए राजस्व से थोड़ा कम है। नवंबर में सकल जीएसटी संग्रह 1.31 लाख करोड़ था, जो जीएसटी लागू होने के बाद से दूसरा सबसे अधिक था। आपको बता दें क‍ि यह लगाता छठा महीना है जब जीएसटी करलेक्‍शन एक लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा है और लगातार तीसरा महीना है जब जीएसटी कलेक्‍शन के रूप में 1.20 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा जमा किए हैं।

ईवे बिलों में कमी के बावजूद ज्‍यादा कलेक्‍शन
अक्टूबर, 2021 (7.4 करोड़) की तुलना में नवंबर, 2021 (6.1 करोड़) के महीने में ई-वे बिलों की संख्या में 17% की कमी के बावजूद महीने में जीएसटी संग्रह  1.30 लाख करोड़ रुपए के करीब है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बेहतर टैक्‍स कंप्‍लायंस और सेंट्रल एवं स्‍टेट दोनों टैक्‍स आफ‍िसर्स की ओर से किए बेहतर टैक्‍स एडमिनिस्‍ट्रेशन की वजह से संभव हो सका है।

दिसंबर 2020 के मुकाबले 13 फीसदी ज्‍यादा
दिसंबर के लिए राजस्व पिछले साल के इसी महीने में संग्रह से 13 फीसदी अधिक और दिसंबर 2019 में जीएसटी राजस्व से 26 फीसदी अधिक है। मंत्रालय ने कहा कि चालू वर्ष की तीसरी तिमाही में सकल जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपए रहा है, जबकि पहली और दूसरी तिमाही में औसत मासिक संग्रह क्रमश: 1.10 लाख करोड़ रुपये और 1.15 लाख करोड़ रुपये था।

करंट फ‍िस्‍कल में काफी बेहतर रहे हैं जीएसटी कलेक्‍शन के आंकड़ें

महीना जीएसटी कलेक्‍शन (करोड़ रुपए में)
अप्रैल139708
मई97821
जून92800
जुलाई116393
अगस्‍त112020
सितंबर117010
अक्‍टूबर130127
नवंबर131526
दिसंबर129780

सोर्स: फाइनेंस मिनिस्‍ट्री

यह भी पढ़ें:- 6 सालों में पहली बार सोने के दिया सबसे खराब रिटर्न, 2022 के लिए निवेशकों को क्‍या है एक्‍सपर्ट की सलाह

इस तरह के उठाए कदम
मंत्रालय के अनुसार देश में आर्थिक सुधार होने के साथ, टैक्‍स चोरी पर लगाम लगाने वाली कार्रवाई विशेष रूप से नकली बिलर्स के खिलाफ एक्‍शन जीएसटी को बढ़ाने में योगदान दे रही है। राजस्व में सुधार भी उल्टे शुल्क संरचना को सही करने के लिए परिषद द्वारा किए गए विभिन्न दर युक्तिकरण उपायों के कारण हुआ है। इसने यह भी कहा कि राजस्व में सकारात्मक रुझान पिछली तिमाही में भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें:- 23 साल में इस बैंकिंग शेयर ने बना दिया करोड़पति, साड़े पांच रुपए से 1500 रुपए के करीब पहुंचा

जीएसटी के आंकड़ें
सेटलमेंट के बाद दिसंबर 2021 का केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी (केंद्रीय माल और सेवा कर) 48,146 करोड़ रुपए और एसजीएसटी (राज्य माल और सेवा कर) 49,760 करोड़ रुपए देखने को मिला। कुल जीएसटी संग्रह में, सीजीएसटी की राशि 22,578 करोड़ रुपए है, जबकि एसजीएसटी 28,658 करोड़ रुपए और आईजीएसटी 69,155 करोड़ रुपए (माल के आयात पर एकत्र 37,527 करोड़ रुपए सहित) और उपकर 9,389 करोड़ रुपए है। मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने “रेगुलर सेटलमेंट” के रूप में IGST से CGST को 25,568 करोड़ और SGST को 21,102 करोड़ रुपए का निपटान किया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!