पांच साल में इस कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल, एक लाख रुपए के बना दिए 94 लाख रुपए

Published : Apr 11, 2022, 12:36 PM ISTUpdated : Apr 11, 2022, 04:24 PM IST
पांच साल में इस कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल, एक लाख रुपए के बना दिए 94 लाख रुपए

सार

जीआरएम ओवरसीज शेयर पिछले 5 वर्षों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 6 रुपए से बढ़कर 565 रुपए हो गया है, इस अवधि में लगभग 9300 फीसदी की वृद्धि हुई है। इस मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले एक लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू 94 लाख रुपए हो गई होगी।

बिजनेस डेस्क। पेनी स्टॉक में निवेश करना काफी रिस्की होता है। वैसे हाई रिस्क लेने वाले इंवेस्टर जो बिजनेस मॉडल और कंपनी के निरंतर ग्रोथ के बारे में अच्छी तरह से आश्वस्त हैं, ऐसे स्टॉक में निवेश करते हैं और इसे मध्यम से लंबी अवधि के लिए रखते हैं। इस तरह की रणनीति कभी-कभी उन्हें अपने पैसे पर बड़े मार्जिन के साथ अल्फा रिटर्न पाने में मदद करती है। जीआरएम ओवरसीज शेयर ऐसा ही एक स्टॉक है। पिछले 5 वर्षों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 6 रुपए से बढ़कर 565 रुपए हो गया है, इस अवधि में लगभग 9300 फीसदी की वृद्धि हुई है।

5 साल में देखने को मिला 9300 फीसदी का इजाफा
वैसे यह मल्टीबैगर स्टॉक नए साल की शुरुआत से ही बिकवाली के दबाव में है। पिछले एक महीने में, यह शेयर 5 फीसदी के करीब गिर गया है, जबकि इस साल में मल्टीबैगर स्टॉक 14 प्रतिशत के नुकसान के साथ 655 रुपए से 565 रुपए तक फिसल गया है। पिछले 6 महीनों में, इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 345 फीसदी की तेजी के साथ 210 रुपए से 565 रुपए पर आ गया है। पिछले एक साल में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 125 रुपए से 565 रुपए के स्तर तक बढ़ा, इस दौरान लगभग 345 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसी तरह, पिछले 5 वर्षों में, यह पैसा स्टॉक 6 रुपए (7 अप्रैल 2017 को बीएसई पर बंद कीमत) से बढ़कर 565 के स्तर (8 अप्रैल 2022 को बीएसई पर बंद कीमत) हो गया है, इन 5 सालों में लगभग 94 गुना वृद्धि दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ेंः- PM Kisan Samman Nidhi: इस हफ्ते से मिलनी शुरू हो जाएगी किसानों को पीएम किसान की किस्त

1 लाख रुपए 5 साल में बन गए 94 लाख रुपए
अगर किसी निवेशक ने महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू 95 हजार हो गई होती।
- जबकि साल 2022 में एक लाख रुपए के निवेश की वैल्यू 86 हजार हो गई होती।
- अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो मल्टीबैगर स्टॉक की वैल्यू 2.70 लाख हो जाती।
- अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस काउंटर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 4.45 लाख रुपए हो जाती।
- इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 94 लाख रुपए हो जाती।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर