सार

गौतमबुद्घ नगर जिले के अधिकारियों के अनुसार 15 अप्रैल के बाद किसानों के अकाउंट में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि आने लगेगी। अधिकारियों के अनुसार मौजूदा समय में किसानों का वेरिफिकेशन का काम चल रहा है।

बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसानों को इसी हफ्ते से मिलना शुरू हो जाएगा। गौतमबुद्घ नगर जिले के अधिकारियों के अनुसार 15 अप्रैल के बाद किसानों के अकाउंट में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि आने लगेगी। अधिकारियों के अनुसार मौजूदा समय में किसानों का वेरिफिकेशन का काम चल रहा है। एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट 14 अप्रैल तक किसानों के डाटा को फाइनलाइज कर देगा।

कितने लोगों ने किया आवेदन
गौतमबुद्घ नगर के उप कृषि निदेशक राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में 57 हजार 772 किसान रजिस्टर्ड है। करीब 60 हजार किसानों ने योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया है। उनके अनुसार कुछ किसानों ने दो बार ऑनलाइन आवेदन किया है। करीब 1800 आवेदन ऐसे हैं, जो सत्यापन में अपात्र मिले हैं। इनमें वो किसान भी हैं, जिनकी मौत पहले ही हो चुकी है या फिर इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं। ऐसे में लोगों को लिस्ट से बाहर कर दिया है।

पीएम किसान अपडेटिड लाभार्थी सूची की जांच कैसे करें?
- pmkisan.gov.in पर जाएं और होमपेज पर 'किसान कॉर्नर' खोजें।
- अब 'लाभार्थी सूची' पर क्लिक करें
- अब राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव जैसे आवश्यक विवरण दर्ज करें
- रिपोर्ट प्राप्त करें पर क्लिक करें
- लाभार्थी सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी, इसलिए इसमें अपना नाम जांचें।

यह भी पढ़ेंः- ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल ने की घोषणा, एलन मस्क बोर्ड में नहीं होंगे शामिल

पीएम किसान भुगतान स्थिति की जांच कैसे करें?
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- 'किसान कॉर्नर' विकल्प पर क्लिक करें और फिर 'लाभार्थी स्थिति' पर क्लिक करें।
- अब आपको दिए गए विकल्पों में से या तो आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर चुनना होगा। और विवरण भरें
- फिर अपने लेनदेन या भुगतान के सभी विवरण प्राप्त करने के लिए 'डेटा प्राप्त करें' पर क्लिक करें।

क्या है पीएम किसान योजना
पीएम किसान योजना के तहत हर साल तीन किश्तों में किसानों को 6000 रुपए का वितरण किया जाता है। पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच दी जाती है। दूसरी किस्त - अगस्त से नवंबर तक और आखिरी या तीसरी किस्त दिसंबर-मार्च में जारी की जाती है।