अक्टूबर में बढ़ा GST कलेक्शन, 8 महीने में पहली बार एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा आया टैक्स

अक्टूबर महीने में वस्तु एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन कुल 1.05 लाख करोड़ रुपए रहा। पिछले 8 महीने के दौरान यह सबसे ज्यादा कलेक्शन रहा है। इससे अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत मिल रहे हैं।

बिजनेस डेस्क। अक्टूबर महीने में वस्तु एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन कुल 1.05 लाख करोड़ रुपए रहा। पिछले 8 महीने के दौरान यह सबसे ज्यादा कलेक्शन रहा है। इससे अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत मिल रहे हैं। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के मुताबिक, 31 अक्टूबर, 2020 तक दाखिल किए गए कुल जीएसटीआर-3बी रिटर्न (GSTR-3B Return) की संख्या 80 लाख पर पहुंच गई है। ऐसा पिछले 8 महीने में पहली बार हुआ है।

वित्त मंत्रालय ने जारी किया बयान
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अक्टूबर, 2020 में कुल जीएसटी कलेक्शन 1,05,155 करोड़ रुपए रहा। इसमें सीजीएसटी (CGST) का हिस्सा 19,193 करोड़ रुपए, एसजीएसटी (SGST) का 5,411 करोड़ रुपए, आईजीएसटी (IGST) का 52,540 करोड़ रुपए (इसमें वस्तुओं के इम्पोर्ट पर 23,375 करोड़ रुपए का कलेक्शन भी शामिल है) और 8,011 करोड़ रुपए का उपकर (Cess) शामिल है। बता दें कि कोरोनावायरस महामारी औक लॉकडाउन की वजह से आर्थिक मंदी के हालात बन गए हैं। इसका जीएसटी कलेक्शन पर भी असर पड़ा। जीएसटी कलेक्शन लक्ष्य से कम होने से सरकार को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

Latest Videos

10 फीसदी ज्यादा रहा कलेक्शन
अक्टूबर 2020 में जीएसटी कलेक्शन पिछले साल के समान महीने से 10 फीसदी ज्यादा रहा। अक्टूबर, 2019 में जीएसटी कलेक्शन 95,379 करोड़ रुपए रहा था। कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा लगातार कई महीने तक एक लाख करोड़ रुपए के स्तर से नीचे रहा था। अब जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा एक लाख करोड़ से ज्यादा होने पर अर्थव्यवस्था में सुधार के आसार दिखने लगे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde