पिछले साल की तुलना में 4 फीसदी ज्यादा रहा सितंबर का जीएसटी संग्रह, केंद्र ने जारी किए आंकड़े

सितंबर 2020 में कुल जीएसटी संग्रह 95,480 करोड़ रुपये रहा है। यह पिछले साल इसी महीने की तुलना में 4 फीसदी ज्यादा है। इसमें सीजीएसटी (केंद्र सरकार का कर संग्रह) 17,741 करोड़ रुपये, एसजीएसटी (राज्यों का कर संग्रह) 23,131 करोड़ रुपये रहा है। जबकि आईजीएसटी 47,484 करोड़ रुपये रहा है। ये आंकड़े केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं।

नई दिल्ली. भारत सरकार ने गुरूवार को सितंबर 2020 के वस्‍तु एवं सेवाकर (जीएसटी)  संग्रह आंकड़े पेश कर दिए हैं। सितंबर 2020 में कुल जीएसटी संग्रह 95,480 करोड़ रुपये रहा है। यह पिछले साल इसी महीने की तुलना में 4 फीसदी ज्यादा है। ये आंकड़े केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं। इसमें सीजीएसटी (केंद्र सरकार का कर संग्रह) 17,741 करोड़ रुपये, एसजीएसटी (राज्यों का कर संग्रह) 23,131 करोड़ रुपये रहा है। जबकि आईजीएसटी 47,484 करोड़ रुपये रहा है। भारत सरकार ने नियमित निपटान के तहत IGST से 21,260 करोड़ रुपये CGST और 16,997 करोड़ रुपये SGST को दिए हैं।

जानकारों का कहना है कि ये आंकड़े अर्थव्‍यवस्‍था के अनुरूप हैं। जीडीपी में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, कोरोना की महामारी की रोकथाम के लिए शर्तों के साथ अनलॉक जारी है। केपीएमजी इंडिया में अप्रत्‍यक्ष कर के पार्टनर हरप्रीत सिंह ने कहा कि जीएसटी के आंकड़ों में गिरावट की पहले से अपेक्षा थी। कुछ राज्‍यों में वीकेंड लॉकडाउन, लेबर की किल्‍लत, सप्‍लाई चेन की अड़चनें, आयात में बंदिशें इत्‍यादि इस गिरावट की मुख्‍य वजह हैं।

अगस्त में 12 फीसदी कम रहा था जीएसटी संग्रह

अगस्त में जीएसटी संग्रह 86,449 करोड़ रुपये रहा था। यह पिछले साल इसी महीने की तुलना में 12 फीसदी कम है। पिछले साल अगस्त में जीएसटी कलेक्शन 98,202 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, जुलाई के मुकाबले इसमें 1 फीसदी की कमी आई है। जुलाई में जीएसटी कलेक्शन 87,422 करोड़ रुपये रहा था। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts