जनवरी में जीएसटी 1लाख करोड़ के पार, तय लक्ष्य के अनुरूप रहा कलेक्शन

Published : Feb 01, 2020, 12:04 AM IST
जनवरी में जीएसटी 1लाख करोड़ के पार, तय लक्ष्य के अनुरूप रहा कलेक्शन

सार

 माल एवं सेवाकर (जीएसटी) संग्रह जनवरी में 1.1 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे द्वारा तय किए गए लक्ष्य के अनुरूप है।

नई दिल्ली. माल एवं सेवाकर (जीएसटी) संग्रह जनवरी में 1.1 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे द्वारा तय किए गए लक्ष्य के अनुरूप है।

 हाल ही में उन्होंने कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें की थीं। उसके बाद यह लक्ष्य तय किया गया था।

सूत्रों ने बताया कि जनवरी में जीएसटी का घरेलू संग्रह करीब 86,453 करोड़ रुपये रहा है। वहीं एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) और उपकर से 23,597 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं। ये आंकड़े अस्थायी हैं।

( यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है )

PREV

Recommended Stories

₹5 लाख की चांदी ने 21 साल में बना दिया करोड़पति, जानें 1 साल में कितना रिटर्न
विजय माल्या ने धूम-धाम से मनाया 70वां बर्थडे, ललित मोदी ने दी ग्रैंड पार्टी-सामने आईं PHOTOS