Gujarat Budget 2022 : 60 प्लस बुजुर्गों को पेंशन, हजार गांवों को मुफ्त वाईफाई, पीएचडी छात्रों को 1 लाख की मदद

 गुजरात सरकार ने   80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 1250 और 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 1000 रुपये पेंशन देने का ऐलान किया है । जसदान, लिंबायत, पलिताना, बगसरा में नए कॉलेज शुरू किए जाएंगे। 4 हजार गांवों को मुफ्त वाईफाई की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

Gujarat Budget 2022 : 60 प्लस बुजुर्गों को पेंशन, हजार गांवों को मुफ्त वाईफाई, पीएचडी छात्रों को 1 लाख की मदद  Budget 2022 : गुजरात में भूपेंद्र पटेल सरकार ने गुरुवार 3 मार्च को राज्य के लिए अपना आखिरी बजट पेश कर दिया है। दिसंबर 2022 में गुजरात में चुनाव होना है। इस लिहाज से  गुजरात की बीजेपी सरकारने लोकलुभावन ऐलान किये हैं। किसानों पर मुख्य फोकस किया गया है। वहीं छात्रों और महिलाओं के लिए भी बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं। इससे पहले आज दिन के 12 बजकर 30 मिनट पर  वित्त मंत्री कनुभाई बजट लेकर पहुंचे । इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि जहां जनोन्मुखी और सर्व समावेशी बजट होगा, वहीं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला बजट होगा। 

ये भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन वॉर ने बिगाड़ा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का प्लान, टल सकता है एलआईसी आईपीओ

Latest Videos

वित्त मंत्री कनुभाई ने महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 4976 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। सरकार ने मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना के लिए 500 करोड़ रुपये दिए हैं। वहीं  गौशाला, पंजरापोल के रखरखाव के लिए 500 करोड़ रुपये दिए गए हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के लिए 12240 करोड़ रुपये
बीजेपी सरकार ने  जल संसाधन विभाग के लिए 5339 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। जलापूर्ति विभाग के लिए 5451 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के लिए 12240 करोड़ रुपये दिए गए हैं। गुजरात सरकार ने शिक्षा विभाग के लिए 34884 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। वहीं  स्कूल ऑफ एक्सीलेंस परियोजना के लिए 500 करोड़ रुपये दिए हैं। 
ये भी पढ़ें- Gujrat Budget 2022 Live: सीआरए ने आवारा मवेशियों को पकड़ने का दिया आदेश, 100 करोड़

1094 नए पदों सृजित किए जाएंगे
 गृह विभाग के लिए 8325 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। गृह विभाग में विभिन्न संवर्गों के 1094 पद सृजित किए जाएंगे।  सूरत और गिफ्ट सिटी में  नए पुलिस स्टेशन बनाए जाएंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के लिए 1526 करोड़ दिए जाएंगे।  सामाजिक न्याय, अधिकारिता विभाग के लिए 4782 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है । विधि विभाग के लिए 1740 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।  जनजातीय विभाग के लिए 2909 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। 

ये भी पढ़ें- Bajaj Auto ने कहां कर दी गलती, एकदम से नकारा ग्राहकों ने, देखें डिटेल

उद्योग विभाग के लिए 7030 करोड़
  पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के लिए 9048 करोड़ रुपये दिए गए हैं।  नगर विकास विभाग के लिए 14297 करोड़ आवंटित किए गए हैं।  उद्योग विभाग के लिए 7030 करोड़ रुपये रिजर्व किए गए हैं।  पर्यटन विभाग के लिए 465 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।  विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के लिए 670 करोड़ आवंटित किए गए हैं।
ये भी पढ़ें-  रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के कारण भारतीय निवेशकों हुआ मोटा नुकसान, एक दिन में डूबे 87000

बुजुर्गों को पेंशन
 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 1250 और 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 1000 रुपये पेंशन देने का ऐलान किया है । जसदान, लिंबायत, पलिताना, बगसरा में नए कॉलेज शुरू किए जाएंगे।  4 हजार गांवों को मुफ्त वाईफाई की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। सुरेंद्रनगर में आयुर्वेदिक कॉलेज, नवसारी जिले के बिलिमोरा में सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल की स्थापना की जाएगी। मोरबी में 400 करोड़ रुपये की लागत से विश्व स्तरीय अंतरराष्ट्रीय सिरेमिक पार्क स्थापित किया जाएगा। वहीं पीएचडी छात्रों को 1 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान गुजरात सरकार ने किया है।  
ये भी पढ़ें-  आप खरीद पाएंगे सस्ता इलेक्ट्रिक वाहन, Hyundai करेगी 79.2 अरब डॉलर खर्च, देखें कंपनी का निवेश 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh