Harbhajan Singh Retirement: बेशुमार दौलत के मालिक हैं Harbhajan Singh, क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संयास

networthbro.com के अनुसार हरभजन सिंह (Harbhajan Singh Net Worth) के पास 12.5 मिलियन डॉलर यानी 93.72 करोड़ रुपए की नेटवर्थ है। अगर उनकी कमाई के तरीकों की बात करें तो हरभजन (Harbhajan Singh Income) ने अपनी ज्यादातर कमाई पेशेवर क्रिकेट खेलने से की है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 24, 2021 11:05 AM IST / Updated: Dec 24 2021, 05:19 PM IST

बिजनेस डेस्‍क। आज भारत के सबसे कामयाब क्रिकेटर्स में से एक हरभजन सिंह (Harbhajan Singh Retirement) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संयास लेने की घोषणा कर दी है। वैसे तो भज्‍जी ने बीते पांच साल में एक भी इंटरनेशनल नहीं खेला है, लेकिन वो आईपीएल (IPL) में लगातार खेल रहे हैं। जहां से वो जमकर कमाई कर रहे हैं। वहीं टीवी कॉमेंटेटर के तौर पर भी लगातार लाइमलाइट में बने रहते हैं। अगर उनकी नेटवर्थ (Harbhajan Singh Net Worth) की बात करें तो वो भी कम नहीं है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर वो कितनी दौलत के मालिक हैं।

कितनी है नेटवर्थ और कैसे करते हैं कमाई?
networthbro.com के अनुसार हरभजन सिंह के पा 12.5 मिलियन डॉलर यानी 93.72 करोड़ रुपए की नेटवर्थ है। अगर उनकी कमाई के तरीकों की बात करें तो हरभजन ने अपनी ज्यादातर कमाई पेशेवर क्रिकेट खेलने से की है। अपने करियर के चरम पर, उन्हें भारत में क्रिकेट प्राधिकरण, बीसीसीआई की श्रेणी-ए में शामिल किया गया था, और शीर्ष भुगतान वाले खिलाड़ियों में से थे, जिन्हें 1 करोड़ रुपए के अनुबंध ऑफर किया गया था। हरभजन की कुल संपत्ति का श्रेय फ्रैंचाइज़ी क्लबों को भी जाता है जिसके लिए वह खेलते हैं और अनुमान है कि वह अपने अनुबंधों से सालाना लगभग 4 करोड़ रुपए कमाते हैं।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- Harbhajan Singh Retirement: भज्जी के नाम से खौफ खाते थे कंगारू, 21 की उम्र में किया था बड़ा धमाका

यहां से भी होती है इनकम
अपनी क्रिकेट एक्‍ट‍िविटी के साथ, वह पेप्सी और रॉयल स्टैग जैसी बेवरेज प्रोडक्‍ट्स का विज्ञापन कर कमाई की है। साथ फुटवियर ब्रांड, रीबॉक को भी बढ़ावा दिया है। अनुमान है कि हरभजन ने कमश‍िर्यल एंडोर्समेंट से 10 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की कमाई की है। आधिकारिक तौर पर हरभजन सिंह पंजाब पुलिस में कार्यरत हैं, जहां उन्हें पुलिस का अच्छा पद प्राप्त है। हरभजन ने मनोरंजन जगत से भी संबंध बनाए हैं और एक प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं, और एक प्रसिद्ध बॉलीवुड स्टार अक्षय खन्ना द्वारा निर्मित एक पंजाबी फिल्म में एक अभिनेता के रूप में शुरुआत की है। अपनी कई व्यावसायिक गतिविधियों के माध्यम से, हरभजन ने लगभग 10 मिलियन डॉलर यानी 75 करोड़ रुपए की संपत्ति बनाने में कामयाबी हासिल की है।

यह भी पढ़ें:- Harbhajan Singh Retirement: 23 साल की क्रिकेट यात्रा के बाद हरभजन सिंह ने इस खेल को हमेशा के लिए कहा अलविदा

भज्‍जी का घर और प्रोपर्टी
हरभजन सिंह का जीवन एक मामूली नोट पर शुरू हुआ, और जालंधर में एक मामूली इलाके में उनका एक छोटा सा घर था। लेकिन जैसे-जैसे उनका बैंक बैलेंस बढ़ता गया, वह चंडीगढ़ में एक पॉश इलाके में घर खरीदा। उनका घर सेक्टर 9 में 2,000 वर्ग गज में फैला है। जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपए है। उनके पास कई तरह की कारों का कलेक्‍शन भी है। उनके पास एसयूवी हमर एच 2 है, जिसे उन्होंने 2009 में लंदन से आयात किया था। खास बात यह कि इस कार का नंबर 3 है, जो भज्‍जी का लकी नंबर भी। इसका रजिस्ट्रेशन नंबर 0003 है। जब वो खेलते थे तो उनकी जर्सी का नंबर भी तीन ही था।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता