इस मर्जर के एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। पहले बात एचडीएफसी बैंक के शेयरों की करें तो 10 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से बैंक का शेयर 1654.25 रुपए के साथ कारोबार कर रहा है।
बिजनेस डेस्क। हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) लिमिटेड ने सोमवार को घोषणा की कि उसके बोर्ड ने आज हुई बैठक में एचडीएफसी लिमिटेड के साथ एचडीएफसी बैंक और उनके संबंधित शेयरधारकों और लेनदारों के विलय की योजना को मर्जर को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद एचउीएफसी बैंक के पास एचडीएफसी की 41 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी। एचडीएफसी ने इस मर्जर मकसद बताते हुए कहा कि इससे एचडीएफसी का हाउसिंग लोन पोर्टफोलियो बेहतर और मजबूत होगा और कस्टमर बेस भी बढ़ेगा।
यहां जानिए इस डील की अहम बातें
- एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के मर्जर के बाद शेयर एक्सचेंज रेश्यो के तहत बैंक के 2 रुपए फेस वैल्यू वाले 25 फुली पेड-अप इक्विटी शेयरों के बदले एचडीएफसी के 1 रुपए फेस वैल्यू के 42 फुली पेड अप इक्विटी होंगे।
- योजना के प्रभावी होने पर, एचडीएफसी बैंक 100 फीसदी सार्वजनिक शेयरधारकों के स्वामित्व में होगा और एचडीएफसी लिमिटेड के मौजूदा शेयरधारकों के पास एचडीएफसी बैंक का 41 फीसदी हिस्सा होगा।।
- योजना के प्रभावी होने पर, एचडीएफसी बैंक रिकॉर्ड तिथि के अनुसार एचडीएफसी लिमिटेड के शेयरधारकों को इक्विटी शेयर (ऊपर उल्लिखित शेयर विनिमय अनुपात में) जारी करेगा। एचडीएफसी लिमिटेड द्वारा एचडीएफसी बैंक में रखे गए इक्विटी शेयर योजना के अनुसार समाप्त हो जाएंगे।
- एचडीएफसी लिमिटेड की सहायक कंपनियां और सहयोगी एचडीएफसी बैंक में स्थानांतरित हो जाएंगे।
- प्रस्तावित लेनदेन के परिणामस्वरूप असुरक्षित ऋणों के लिए एचडीएफसी बैंक के जोखिम का अनुपात कम हो जाएगा।
- एचडीएफसी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के बोर्ड का मानना है कि विलय से ग्राहकों, कर्मचारियों और दोनों संस्थाओं के शेयरधारकों सहित सभी हितधारकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य पैदा होगा।
- बोर्ड ने एचडीएफसी इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड और एचडीएफसी होल्डिंग्स लिमिटेड के एकीकरण को भी मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ेंः- आंध्रा सरकार ने गौतम अडानी को दिया झटका, इंपोर्टिड कोयले की सप्लाई के लिए कैंसल की बिड
एचडीएफसी बैंक के शेयरों में उछाल
इस मर्जर के एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। पहले बात एचडीएफसी बैंक के शेयरों की करें तो 10 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से बैंक का शेयर 1654.25 रुपए के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी सेशन में शेयर 1657 रुपए तक पहुंचा था। जबकि आज बैंक का शेयर 1562.30 रुपए पर ओपन हुआ था। वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी के शेयर में 14 फीसदी का उछाल आया है। जिसकी वजह से कंपनी का शेयर 2789 रुपए पर आ गया। आज कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर 2791.95 रुपए के दिन के हाई पर पहुंचा। जबकि 2550 रुपए के साथ ओपन हुआ था।