HDFC बैंक के आदित्य पुरी ने रिटायरमेंट से पहले बेचे 74 लाख के शेयर्स, जुटाए 843 करोड़ रुपए

प्राइवेट सेक्टर के देश के प्रमुख बैंक HDFC के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी ने पिछले दिनों 74.20 लाख शेयर्स बेच कर 842.87 करोड़ रुपए जुटाए हैं। आदित्य पुरी इस साल अक्टूबर में रिटायर होने वाले हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2020 5:56 AM IST / Updated: Jul 27 2020, 11:30 AM IST

बिजनेस डेस्क। प्राइवेट सेक्टर के देश के प्रमुख बैंक HDFC के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी ने पिछले दिनों 74.20 लाख शेयर्स बेच कर 842.87 करोड़ रुपए जुटाए हैं। आदित्य पुरी इस साल अक्टूबर में रिटायर होने वाले हैं। आदित्य पुरी वित्त वर्ष 2019-20 में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले बैंकर रहे हैं। अब उनके पास बैंक के सिर्फ 3.76 लाख शेयर ही बचे हैं। शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक, शेयरों की बिक्री 21 से 23 जुलाई के बीच हुई है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक में उनकी हिस्सेदारी घट कर 0.01 फीसदी रह गई है। 

पुरी के पास हैं सिर्फ 3.76 लाख शेयर्स
एचडीएफसी को देश का प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक बनाने में आदित्य पुरी की सबसे बड़ी भूमिका रही है। उनके कार्यकाल में एचडीएफसी निजी क्षेत्र का पहला और बाकी बैंकों में दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया। बैंक के 77.96 लाख शेयर बेच देने के बाद पुरी के पास अब 3.76 लाख शेयर रह गए हैं। शेयर बाजार के कारोबारी दिवस के बंद भाव के मुताबिक बचे हुए शेयरों की कीमत 42 करोड़ रुपए है। बैंक के एक प्रवक्ता के मुताबिक, आदित्य पुरी को ये शेयर अलग-अलग समय पर दिए गए थे और शेयरों के अंकित मूल्य पर ये उन्हें जारी नहीं किए गए थे। 

Latest Videos

पिछले वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा कमाई की 
आदित्य पुरी वित्त वर्ष 2019-20 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बैंकर रहे हैं। इस साल उनका कुल वेतन 18.92 करोड़ रुपए था। उस वर्ष के दौरान पुरी ने 161.56 करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई भी की। वहीं, 2018-19 में उन्होंने बैंक के शेयरों से 42.20 करोड़ रुपए हासिल किए थे। 

कोरोना संकट में 46 फीसदी बढ़ा  HDFC के शेयर भाव
कोरोनावायरस महामारी के इस संकट भरे समय में एचडीएफसी बैंक का शेयर मूल्य 24 मार्च को 765 रुपए का निचला स्तर छूने के बाद 46 फीसदी तक बढ़ चुका है। पिछले शुक्रवार को BSE में बैंक का शेयर मूल्य 1,118.80 रुपए प्रति शेयर रहा था। वित्त वर्ष 2019-20 में कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना के तहत आदित्य पुरी को बैंक के 6.82 लाख शेयर दिए गए थे। उन्होंने एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेस में 200 करोड़ रुपए के शेयर बेच दिए। इस साल अक्टूबर में 70 साल की उम्र में आदित्य पुरी रिटायर हो जाएंगे।  

 
  

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata: मालिक की मौत के बाद डॉगी 'गोवा' ने छोड़ा खाना-पीना
Ratan Tata से कितनी अलग Noel Tata की स्टाइल, क्या चीज बिल्कुल भी नहीं है पसंद
Ratan Tata के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे कौन-कौन दिग्गज
बांग्लादेश: दुर्गा पूजा पंडाल में फेंका 'कॉकटेल बम', लोगों को मारा चाकू
52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत