HDFC Bank की स्कीम, 30 जून तक इन ग्राहकों को FD पर मिलेगा 0.75 फीसदी ज्यादा ब्याज

प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने सीनियर सिटिजन्स के लिए चलाई जा रही स्पेशल एफडी स्कीम (special fixed deposit scheme) की तारीख को एक फिर आगे बढ़ा दिया है।
 

बिजनेस डेस्क। प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने सीनियर सिटिजन्स के लिए चलाई जा रही स्पेशल एफडी स्कीम (special fixed deposit scheme) की तारीख को एक फिर आगे बढ़ा दिया है। एचडीएफसी बैंक सीनयर सिटिजन्स के लिए एक स्पेशल एफडी स्कीम (special FDs) चलाता है। इस स्कीम में सीनियर सिटिजन्स को ऊंची दरों पर ब्याज दिया जाता है। बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान 18 मई 2020 को बैंक की ओर से यह सुविधा शुरू की गई थी। इसे बढ़ाकर अब 30 जून 2021 कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अब ग्राहकों को 30 जून तक बढ़े हुए ब्याज का फायदा मिलेगा।

कितना मिलता है ब्याज
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) इन जमाओं पर 75 बेसिस पॉइंट ज्यादा ब्याज देता है। अगर कोई वरिष्ठ नागरिक एचडीएफसी बैंक के सीनियर सिटिजन केयर एफडी (Senior Citizen Care FD) के तहत पैसा जमा करता है, तो एफडी पर लागू ब्याज दर 6.25 फीसदी होगी। ये दरें 13 नवंबर 2020 से लागू हैं।

Latest Videos

30 जून तक मिलेगा फायदा
एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, 18 मई से 30 जून तक स्पेशल डिपॉजिट ऑफर के दौरान सीनियर सिटिजन्स को 0.25 फीसदी का एक्स्ट्रा प्रीमियम (0.50 फीसदी के मौजूदा प्रीमियम से ज्यादा) दिया जाएगा। इसके तहत फिक्स्ड डिपॉजिट 5 करोड़ रुपए से कम और 5 साल एक दिन से 10 साल के लिए करना होगा। एचडीएफसी बैंक 7 दिनों और 29 दिनों के बीच जमा पर 2.50 फीसदी ब्याज देता है और 30-90 दिनों में मेच्योर होने होने वाली जमा राशि पर 3 फीसदी की दर से ब्याज देता है। इसके अलावा, 91 दिन से 6 महीने वाली एफडी पर 3.5 फीसदी और 6 महीने 1 दिन से एक साल से कम की एफडी पर 4.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।

एक साल में एफडी पर ब्याज
1 साल की एफडी के मेच्योर होने पर एचडीएफसी बैंक 4.9 फीसदी ब्याज देता है। वहीं, 2 साल से 3 साल में मेच्योर होने वाली एफडी पर 5.15 फीसदी और 3 साल से 5 साल तक 5.30 फीसदी ब्याज मिलता है। 5 साल से 10 साल की परिपक्वता अवधि के साथ जमा राशि पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलता है। बता दें कि ये दरें 13 नवंबर 2020 से प्रभावी हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी