मर्जर के ऐलान से एचडीएफसी ट्विन्स बनी देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी, रतन टाटा की सबसे बड़ी कंपनी को हुआ नुकसान

एचडीएफसी ट्विन्स ज्वांइट मार्केप कैप ने टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस को बड़ा झटका देते हुए तीसरे नंबर पर धकेल दिया है। वास्तव में दोनों का ज्वाइंट एमकैप 14 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया है। जबकि टीसीएस का एमकैप 13 लाख लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है।

बिजनेस डेस्क। एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के मर्जर के ऐलान के बाद से दोनों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। जिसके बाद दोनों कंपनियों के मार्केट कैप में भी बड़ा इजाफा हुआ है। जिसके चलते दोनों के ज्वांइट मार्केप कैप ने टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस को बड़ा झटका देते हुए तीसरे नंबर पर धकेल दिया है। वास्तव में दोनों का ज्वाइंट एमकैप 14 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया है। जबकि टीसीएस का एमकैप 13 लाख लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है। वहीं मुकेश अंबानी की रिलायंस अभी देश की सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है।

एचडीएफसी का मार्केट कैप पहुंचा 5 लाख करोड़ रुपए के पार
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार एचडीएफसी के शेयरों में सोमवार को 15 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली थीं विलय के ऐलान के बाद जैसी शेयर 13.54 प्रतिशत बढ़कर 2,782.70 रुपए पर पहुंचा तो मार्केट कैप 5,05,725.10 करोड़ रुपए पर आ गया। मौजूदा समय यानी दोपहर 12 बजे कंपनी का मार्केट कैप 4,93,242.43 करोड़ पर है। जबकि कंपनी का शेयर प्राइस 11 फीसदी की तेजी के साथ2720.55 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Latest Videos

एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपए के पार
वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। बैंक का शेयर आज 12 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ आगे बढ़ा। आंकड़ों की बात करें तो एचडीएफसी बैंक 9.82 फीसदी की तेजी के साथ 1,654.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था, तब बैंक का मार्केट कैप पहली बार 9 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया। मौजूदा समय यानी दोपहर 12 बजे बैंक का शेयर निजी ऋणदाता ने एम-कैप में 9 लाख करोड़ रुपये का उल्लंघन किया और 9,16,927.47 करोड़ रुपये के मूल्य का आदेश दे रहा था। 8 फीसदी की तेजी के साथ 1628.90 रुपए पर कारोबार कर रहा है।  मार्केट कैप 9,03,313.17 करोड़ रुपए पर है।

यह भी पढ़ेंः- एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के मर्जर को मिली मंजूरी, शेयरों में 15 फीसदी तक का उछाल

ज्वाइंट एमकैप ने टीसीएस को तीसरे नंबर पर धकेला
एचडीएफसी ट्विन्स के ज्वाइंट एमकैप ने टीसीएस को इस मामले में तीसरे स्थान पर धकेलते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। दोनों का ज्वाइंट एमकैप करीब 14,22,652.57 करोड़ रुपए पर आ गया हैं। वहीं दूसरी ओर टीसीएस का एमकैप 13,77,449.89 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। आईटी स्टॉक 3764.75 रुपए पर सपाट कारोबार कर रहा था। रिलायंस इंडस्ट्रीज 17,95,506.15 करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ नंबर एक पर है।

एचडीएफसी के पास है कितनी दोलत
एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय के हिस्से के रूप में, एचडीएफसी बैंक के प्रत्येक 25 शेयरों के लिए एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर दिए जाएंगे। उपरोक्त के बाद, एचडीएफसी बैंक का 100 प्रतिशत सार्वजनिक शेयरधारकों के पास होगा और एचडीएफसी के मौजूदा शेयरधारकों के पास एचडीएफसी बैंक का 41 फीसदी हिस्सा होगा। 31 दिसंबर, 2021 तक एचडीएफसी की कुल संपत्ति 6,23,420.03 करोड़ रुपए, कारोबार 35,681.74 रुपए और शुद्ध संपत्ति 1,15,400.48 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ेंः- शेयर बाजार 75 दिन के बाद 60 हजार अंकों के पार, निवेशकों ने चंद मिनटों में कमाए 3.15 लाख करोड़ रुपए  

एचडीएफसी बैंक की कुल संपत्ति
दूसरी ओर, 31 दिसंबर, 2021 तक एचडीएफसी बैंक की कुल संपत्ति 19,38,285.95 करोड़ रुपए, टर्नओवर (अन्य आय सहित) 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त 9 महीनों के लिए 1,16,177.23 करोड़ रुपए और कुल संपत्ति 2,23,394.00 करोड़ रुपए है। एचडीएफसी बैंक ने कहा कि प्रस्तावित लेनदेन एचडीएफसी बैंक को अपने आवास ऋण पोर्टफोलियो का निर्माण करने और अपने मौजूदा ग्राहक आधार को बढ़ाने में सक्षम करेगा। निजी ऋणदाता ने कहा कि प्रस्तावित लेनदेन पार्टियों के बीच मौजूद महत्वपूर्ण पूरकताओं का लाभ उठाने पर आधारित है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh