एटीएम से निकालना है बिना कार्ड कैश, यहां जानिए क्या है पूरा प्रॉसेस

कार्ड बिना कैश निकालने की सुविधा शुरू होने के बाद इससे जुड़ी कई तरह की फ्रॉड परेशानियों से मुक्ति मिल सकेगी। कार्ड की क्लोनिंग और दूसरे फर्जीवाड़े तो बंद होंगे ही, कार्ड के चोरी होने या गुम होने का खतरा भी नहीं रहेगा। 

Asianet News Hindi | Published : May 21, 2022 12:02 PM IST

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने एटीएम से बिना कार्ड रकम निकालने के लिए देशभर में सभी बैंकों, एटीएम नेटवर्क और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों को निर्देश जारी कर दिए हैं। यह सेवा अब ऐसे सभी नेटवर्क के लिए अनिवार्य रहेगी। 

आरबीआई की ओर से इस नियम को लागू किए जाने के बाद अब एटीएम से कैश निकालने का तरीका बदल जाएगा। इससे अब एटीएम कार्ड की क्लोनिंग और इससे जुड़े दूसरे फ्रॉड कम होंगे। यही नहीं, अगर खाते में पैसा है तो एटीएम से आप जब चाहे पैसा निकाल सकते हैं। इसके लिए एटीएम कार्ड घर से ले जाने की  जरूरत नहीं होगी। इसका मतलब आपका एटीएम कार्ड गिरने, खोने या फिर चोरी होने का खतरा भी नहीं रहेगा। 

सभी बैंक यूपीआई कनेक्शन को बढ़ावा देंगे 

आरबीआई ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) से लेनदेन प्रमाणीकरण में सहायता के लिए सभी बैंकों और एटीएम नेटवर्क के साथ एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) कनेक्शन को बढ़ावा देने का भी आग्रह किया है। आरबीआई ने हाल ही में जारी एक सर्कुलर में बताया कि सभी बैंक और नेटवर्क अपने एटीएम पर कार्डलेस कैश की पेशकश कर सकते हैं। एनपीसीआई को सभी बैंकों और एटीएम नेटवर्क के साथ यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) कनेक्टिविटी को सक्षम करने की सलाह भी दी गई है। 

फिलहाल कुछ प्रमुख बैंक देते है कार्डलेस कैश निकालने की सुविधा

वर्तमान में, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी सहित कुछ ही बैंक अपने एटीएम से बिना कार्ड नकद निकासी की सुविधा प्रदान करते हैं। हालांकि, आने वाले समय में जल्द ही देश के अन्य सभी बैंक उपभोक्ताओं को अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग किए बिना एटीएम से पैसे निकालने की अनुमति देंगे। फिलहाल आपको बताते हैं कि बिना डेबिट या क्रेडिट कार्ड आप एटीएम से पैसे कैसे निकाल सकते हैं। (यहां आईसीआईसीआई बैंक के लिए जरूरी प्रकिया हम बता रहे हैं)। 

- सुविधा का उपयोग करने के लिए बैंक को रिक्वेस्ट भेजनी होगी। वहां से सर्विस इनेबल होने के बाद आप इस सेवा का लाभ ले सकेंगे। 

- सर्विस इनेबल करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक मोबाइल ऐप के सर्विसेज सेक्शन में जाएं।

- यहां कार्डलेस नकद निकासी के विकल्प का चयन करें।

- राशि दर्ज करें, फिर 4 अंकों का अस्थायी पिन और फिर वह खाता संख्या लिखें, जिससे आप रकम निकालना चाहते हैं।

- इसके बाद कनफरमेशन  विंडो खुलेगा। इस पर दी गई सभी जानकारी को चेक करें और इसकी पुष्टि करें। 

- सब सही  होने के बाद सबमिट का ऑप्शन सेलेक्ट करें।

- जब सुविधा सफलतापूर्वक सक्रिय हो जाती है, तो बैंक आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 6 अंक का कोड भेजेगा। कोड केवल छह घंटे तक के लिए वैध होगा। 

- इसके बाद स्थानीय बैंक एटीएम (यहां हम आईसीआईसीआई के बारे में बात करे) पर जाएं और अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर, आपके द्वारा सेट किया गया अस्थायी 4-अंक वाला कोड, एसएमएस के माध्यम से प्राप्त 6 अंकों का कोड और निकासी राशि की जानकारी दर्ज करें।

- इन आंकड़ों को कनफर्म करने के बाद एटीएम से नकदी निकल जाएगी। 

यह भी पढ़ें:

बिना Debit Card के भी निकाल सकते हैं कैश.. ये हैं आसान टिप्स 

युवक को दोस्त के एटीएम से पैसा निकालना पड़ा भारी, नोकझोंक के बाद कर ली आत्महत्या

Read more Articles on
Share this article
click me!