हीरो ने लॉन्च किया अपना पहला BS6 इंजन वाली बाइक, जानिए क्या है खास

Published : Nov 07, 2019, 06:54 PM ISTUpdated : Nov 07, 2019, 07:01 PM IST
हीरो ने लॉन्च किया अपना पहला BS6 इंजन वाली बाइक, जानिए क्या है खास

सार

हीरो ने लॉन्च किया अपना पहला बीएस6 इंजन वाली बाइक, जिसमें है दमदार 113 सीसी का इंजन। इसकी कीमत में पूराने मॉडल की तुलना में 7500 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।

नई दिल्ली. देश की शीर्ष टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने गुरूवार को लॉन्च किया अपना पहला बीएस6 इंजन वाला नया Splendor iSmart। 113 सीसी के दमदार इंजन के साथ कंपनी ने बाइक को मार्केट में उतारा है। हीरो का यह मॉडल मौजूदा आईस्मार्ट से करीब 7500 रुपए ज्यादा महंगी है। इसकी शुरुआती कीमत 64,900 रखी गई है। हीरो की नई आईस्मार्ट बाईक 3-4 हफ्तों में डीलर्स के पास पहुंच जाएगी। उसके बाद से डिलिवरी शुरू की जाएगी। 

दमदार इंजन

नए  स्प्लेडर आईस्मार्ट में 113.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो पुराने वैरियंट से काफी बेहतर है। इसमें 7500rmp तक की पॉवर पैदा करने की क्षमता है। इसके अलावा टॉर्क में 10 फीसदी इजाफा हुआ है।

डिजाइन 

डिजाइन की बात करें तो ये डायमंड फ्रेम में मिलेगी। Splendor iSmart में लगे15mm सस्पेंशन और 36mm व्हीलबेस से राइडर को पूरी तरह आराम मिलेगा। इसके ग्राउंड क्लियरेंस को 165mm से बढ़ाकर 180mm कर दिया गया है और सीट की ऊंचाई की बात करें तो इसको बढ़ाकर 165mm कर दी गई है। इसमें पहले से ज्यादा रौशनी देने वाला हेडलाइट दिया गया है। साथ में हीरो की i3s स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

PREV

Recommended Stories

ICICI Prudential AMC Share खरीदें, होल्ड करें या मुनाफा बुक करें? जानिए एक्सपर्ट्स से
₹5 लाख की चांदी ने 21 साल में बना दिया करोड़पति, जानें 1 साल में कितना रिटर्न