आधार कार्ड में लगे फोटो को बदलना बेहद आसान, बड़े काम की हैं ये 10 बातें

Published : Nov 07, 2019, 03:49 PM IST
आधार कार्ड में लगे फोटो को बदलना बेहद आसान, बड़े काम की हैं ये 10 बातें

सार

आधार कार्ड में लगे फोटो को बदलना ज्यादा कठीन काम नही है। इसको आधार सेवा केंद्र में जाकर बदला जा सकता है। इसमें किसी भी प्रकार के कागजात की जरुरत नही पड़ती है।

नई दिल्ली. आधार कार्ड भारत में एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र है। लेकिन अक्सर इसमें लगे अपने फोटो को लेकर लोग थोड़े नाखुश दिखाई देते हैं। तो अगर आपको इसमें काई भी बदलाव करना है तो इसके लिए ज्यादा दौड़ भाग करने की आवश्यकता नही है। इसके लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आसान प्रक्रिया रखी है। 

आधार पर फोटो बदलना आसान 

आधार कार्ड में बदलाव के लिए नजदीकी आधार नामांकन सेंटर में जाकर फोटो में बदल सकते हैं। इसके लिए 10 आसान स्टेप हैं ....

1. नजदीकी आधार सेवा केन्द्र में जाएं,
2. UIDAI की वेबसाइट से आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें,
3. फॉर्म में क्या बदलाव करना है, उसे भरें,
4. फॉर्म को संबंधित अधिकारी के पास जमा करें और साथ में बायोमैट्रीक डिटेल भी दें,
5. इसके बाद संबंधित अधिकारी आपके नया फोटो खिंचेगा,
6. कार्डधारक को बायोमैट्रीक देकर संबंधित सुचना की पुष्टी करना होगा,
7. इसके लिए 50 रुपए और जीएसटी चार्ज किया जाता है,
8. आपको URN के साथ एक रसीद दी जाएगी,
9. URN से बदलाव के स्टेटस को चेक किया जा सकेगा,
10.  UIDAI की वेबसाइट से अपडेटेड आधार कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है। 

खास बातें

आधार कार्ड में लगे फोटो को बदलने करीब 90 दिन का समय सग सकता है। फोटो को संबंधित अधिकारी आधार सेवा केंद्र में ही खिंचता है न की किसी भी प्रकार को अपलोड करता है। आधार कार्ड में बदलाव के लिए किसी भी प्रकार के कागजात की आवश्यकता नही होती है। 
 

PREV

Recommended Stories

सालभर पैसों की टेंशन खत्म! 2026 के लिए 12 आसान स्टेप्स में करें बजट प्लानिंग
ICICI Prudential AMC Share ने NSE पर कैसे मारा धमाका? 5 अहम बातें जो आपको जाननी चाहिए