वाट्सएप में नया फीचर: बिना किसी की मर्जी के नहीं कर सकते हैं ग्रुप में एड, जान लीजिए नियम

Published : Nov 07, 2019, 02:02 PM ISTUpdated : Nov 07, 2019, 03:36 PM IST
वाट्सएप में नया फीचर: बिना किसी की मर्जी के नहीं कर सकते हैं ग्रुप में एड, जान लीजिए नियम

सार

व्हाट्सप ने हाल ही में अपना नया वर्जन लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स को अनजाने ग्रुप में जोड़े जाने की समस्या से राहत मिलेगी। व्हाट्सप ने अपने यूजर्स को नया वर्जन डाउनलोड करने के लिए भी कहा है।  यूजर्स अब डिसाइड कर पाएंगे कि कौन उनको ग्रुप में एड कर सकता है और कौन नही ।

नई दिल्ली. दुनियाभर में पिछले दिनों में डेटा चोरी होने की घटनाओं ने आम से खास सबकी चिंताएं बढ़ा दी हैं। इसी दौरान व्हाट्सप ने भी अपने एप में कई बदलाव किए हैं, जिसके अन्तर्गत यूजर्स को नए वर्जन को डाउनलोड करने के लिए भी कहा गया है। व्हाट्सप में अब यूजर्स को अपने मन मुताबिक ग्रुप से जुड़ने की सुविधा मिलेगी। अक्सर यूजर्स को अनजाने ग्रुप से जोड़ दिया जाता था, जिससे यूजर्स को परेशानी होती थी। लेकिन अब इस नए वर्जन से दिक्कत खत्म हो जाएगी।

पांच आसान स्टेप्स

व्हाट्सप ने हाल ही अपना नया वर्जन लॉन्च किया है, जिससे आप उन्ही ग्रुप का हिस्सा होंगे जिनमें आप शामिल होना चाहें। इसके लिए हमआपको बता रहे हैं आसान 5 स्टेप...

1. व्हाट्सप में सेटिंग विकल्प पर जाकर Account पर क्लिक करिए,
3. Account में आने पर Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें,
4. Privacy ऑप्शन के ओपन होने पर सबसे नीचे Groups का विकल्प दिखाई देगा,
5. Groups ऑप्शन को खोलने पर तीन विकल्प दिखाई देगा Everyone, My Contacts और  My Contacts Except
6. Everyone, My Contacts और  My Contacts Except में अपने सुविधानुसार विकल्प को चुनें। नई सेटिंग में ग्रुप से जोड़ने के लिए यूजर्स को इनवाइट किया जाएगा, जिसकी वैद्यता तीन दिनों तक रहेगी।

बता दें कि दुनियाभर में व्हाट्सप के करीब डेढ़ अरब यूजर हैं और भारत में यह संख्या 40 करोड़ के पार है।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें