देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू व्हीलर व्हीकल है ये मॉडल, देखें टॉप 10 में कौन कौन

बिक्री के आंकड़े में  Honda Activa  ने Hero Splendor को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली टू व्हीलर गाड़ी बन गई है। अक्टूबर में  Honda Activa की कुल 2,81,273 यूनिट की बिक्री हुई है। Hero Splendor की बात करें इस साल अक्टूबर में 2,64,138 यूनिट की बिक्री हुई।

नई दिल्ली. Hero Splendor और Honda Activa  टू व्हीलर सेगमेंट में काफी पॉप्यूलर हैं, जिससे इनमें मुकाबला भी उतना ही कड़ा होता है। दोनों कंपनियों ने हाल ही में अपने बीएस6 मॉडल को भी लॉन्च किया है। अक्टूबर में आए बिक्री के आंकड़े में  Honda Activa  ने Hero Splendor को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली टू व्हीलर गाड़ी बन गई है। 

Latest Videos

 Activa की बिक्री बढ़ी

इस साल अक्टूबर में  Honda Activa की कुल 2,81,273 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं सितंबर 2019 में होंडा के इस मॉडल की बिक्री में करीब 12.99 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई । सितंबर में बिक्री की संख्या 2,48,939 पहुंच गई। जो अक्टूबर के मुकाबले 32,000 यूनिट ज्यादा बिक्री हुई। 

नंबर दो पर Splendor 

Hero Splendor की बात करें इस साल अक्टूबर में 2,64,138 यूनिट की बिक्री हुई, जो साल 2018 के बिक्री से 1.55 फीसद कम है। हालांकि सितंबर में स्प्लेंडर की बिक्री में 7.96 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जिसमें 2,44,667 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस हिसाब से Hero Splendor बिक्री के मामले में  Honda Activa से पिछड़ गया और नंबर दो की पोजिशन पर खिसक गया।

Bajaj Pulsar की बिक्री में इजाफा

भारत में टू व्हीलर के बिक्री के हिसाब से देखें तो शीर्ष 10 में हीरो की HF Delux बाइक तीसरे स्थान पर रही। अक्टूबर में इसकी कुल बिक्री 1,85,751 यूनिट रहीं। अक्टूबर 2018 की तुलना में बिक्री 7.26 फीसद की गिरावट दर्ज हुई है। जबकी Bajaj Pulsar की बिक्री में उछाल आया है। अक्टूबर 2018 के मुकाबले इसमें 5.69 फीसद की तेजी आई है। इस साल अक्टूबर में Bajaj Pulsar की बिक्री 95,509 यूनिट रही।

इन चारों के अलावा अक्टूबर में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर बाइक में 5वें से 10वें नंबर पर क्रमश: Honda CB Shine, TVS Jupiter,Bajaj Platina, Bajaj CT 100, TVS Luna XL Super और Suzuki ऐक्सेस हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल