
बिजनेस डेस्कः सोमवार यानी 18 जुलाई से कई ऐसे सामानों की कीमतें बढ़ने जा रही हैं, जिसका सीधा असर आपके बजट पर पड़ेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी (GST) बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया है। उसके बाद से घरेलू सामानों, बैंक सेवाओं, बच्चों की पढ़ाई के सामान, अस्पतालों और होटलों के लिए अधिक भुगतान करना होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 47वीं जीएसटी बैठक (GST Council Meet) में यह निर्णय लिया था कि 18 जुलाई 2022 से कुछ घरेलू उत्पादों और सेवाओं पर जीएसटी दरों में वृद्धि होगी।
5 फीसदी लगता है जीएसटी
इन सामानों में गेहूं का आटा, अन्य अनाज, पनीर, लस्सी, बटर मिल्क, पैकेज्ड दही, शहद, पापड़, अनाज, मांस और मछली (फ्रीजिंग को छोड़कर), मुडी और गुड़ जैसे पूर्व-पैक लेबल सहित कृषि वस्तुओं की कीमतें बढ़ जाएंगी। जीएसटी काउंसिल ने इन उत्पादों पर टैक्स बढ़ा दिया है। जानकारी दें कि अभी ब्रांडेड और पैकेज्ड फूड आइटम पर 5 फीसदी जीएसटी लगता है। बिना पैक और बिना लेबल वाले प्रोडक्ट्स टैक्स फ्री होते हैं। लेकिन अब इनपर जीएसटी लागू होगा।
18 जुलाई से इन पर होगा असर
यह भी पढ़ें- पी चिदंबरम ने निर्मला सीतारमण पर कसा तंज, कहा- 'वित्त मंत्री अब चीफ इकोनॉमिक एस्ट्रोलॉजर को करें बहाल'
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News