आपके आधार कार्ड का हो सकता है गलत इस्तेमाल, इन तरीकों से रख सकते हैं सुरक्षित

आधार कार्ड की प्राइवेसी बरकरार रखने की बेहद जरूरत होती है। आपके आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल ना कर ले इसके लिए जरूरी है कि आप उसे लॉक करके रखें। जी हां, इसका तरीका भी आसान है। हम आपको स्टेप बाय स्टेप इसकी प्रक्रिया बता रहे हैं। 

बिजनेस डेस्कः आधार कार्ड (Aadhaar Card) के बिना आजकल काम नहीं चल सकता। अब हर किसी के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी है। आज के समय में यह सबसे महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट बन गया है। इसका इस्तेमाल पहचान पत्र के तौर पर तो होता ही है, कई सरकारी-गैरसरकारी कामों के लिए इसकी मांग की जाती है। इसलिए इसकी सुरक्षा पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। खासकर, इस बात का खास ख्याल रखने की जरूरत है कि आधार कार्ड का दुरुपयोग नहीं हो और इसके डेटा का गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सके। आधार कार्ड में कई तरह के डेटा होते हैं। इसलिए इसकी प्राइवेसी को बनाए रखना जरूरी है।

आधार कार्ड को रखें लॉक
सरकार भी आधार कार्ड की सुरक्षा के लिए कई कदम उठा रही है। आधार कार्ड को सुरक्षित रखने का सबसे बेहतर तरीका है कि इसे लॉक करके रखा जाए। इससे कोई इससे जुड़ी जानकारी नहीं ले सकेगा। आधार कार्ड को लॉक करने पर इसके 12 डिजिट की संख्या और इसकी जगह 16 डिजिट के वर्चुअल आईडी (VID) का इस्तेमाल किसी भी तरह के ऑथेन्टिकेशन के लिए नहीं किया जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति एक बार आधार कार्ड को लॉक कर देता है, तो उसके बाद UID और UID टोकन के लिए ऑथेन्टिकेशन को प्रॉसेस नहीं किया जा सकता है। लॉक करने पर आधार कार्ड का बायोमेट्रिक, डेमो​ग्राफिक और ओटीपी बेस्ड ऑथेन्टिकेशन भी काम नहीं करेगा।

Latest Videos

रेजिडेंट पोर्टल पर करें लॉक
अगर कोई व्यक्ति अपनी यूनिक आईडी को अनलॉक करना चाहता है तो उसे रेजिडेंट पोर्टल पर जाकर अनलॉक किया जा सकता है। अनलॉकिंग के बाद आधार कार्ड के जरिए सभी तरह के ऑथेन्टिकेशन प्रॉसेस को पूरा किया जा सकता है। आधार कार्ड को बायोमेट्रिक्स लॉक (Aadhaar Biometric Lock) करने का ऑप्शन भी मौजूद है। बायोमेट्रिक लॉक या अनलॉक करने की एक ऐसी सर्विस है जिससे आधार कार्ड को कुछ समय के लिए बायोमेट्रिक तरीके से लॉक किया जाता है और जरूरत पड़ने पर इसे अनलॉक कर लिया जाता है। इस सुविधा से बायोमेट्रिक डेटा की प्राइवेसी सुरक्षित रखी जा सकती है। 

बायोमेट्रिक तरीके से हो जाएगा अनलॉक
आधार कार्ड को बायोमेट्रिक लॉक कर देने के बाद फिंगरप्रिंट या आंखों की पु​तली से जुड़े डेटा का गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। आधार कार्ड को आसानी से बायोमेट्रिक तरीके से अनलॉक भी किया जा सकता है। आधार कार्ड को लॉक करने के लिए यूजर के पास 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी नंबर होना चाहिए। अगर किसी के पास यह आईडी नहीं है तो इसे एसएमएस के जरिए जनरेट किया जा सकता है। इसके लिए मैसेज बॉक्स में GVID लिखकर स्पेस के बाद आधार के अंतिम 4 या 8 डिजिट लिखना पड़ता है। इसके बाद इस मैसेज को 1947 पर भेजना होगा।

आधार कार्ड को कैसे करें लॉक या अनलॉक
आधार कार्ड को लॉक या अनलॉक करने के लिए रेजिडेंट पोर्टल पर My Adhaar सेक्शन में जाना होगा और वहां आधार सर्विसेस में Lock & Unlock पर क्लिक करना होगा। इसमें UID लॉक रेडियो बटन पर क्लिक करने के बाद आधार नंबर डालना होगा। इसके बाद इसमें पूरा नाम, पिनकोड और लेटेस्ट डिटेल डालने के बाद सिक्योरिटी कोड भरना होगा। इसके बाद ओटीपी के लिए क्लिक करना या TOTP को सेलेक्ट कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

इस प्रक्रिया को भी समझें
अगर आप 16 डिजिट के वीआईडी नंबर को भूल जाते हैं, तो इसे फिर से हासिल किया जा सकता है। इसके लिए RVID लिखकर स्पेस के बाद आधार नंबर के ​अंतिम 4 या 8 डिजिट को लिखना होगा और इसे 1947 पर भेजना होगा। वीआईडी मिलने के बाद Unlock बटन पर क्लिक करना होगा और लेटेस्ट वीआईडी भरना होगा। इसके बाद सिक्योरिटी कोड डालकर ओटपी डाल कर या TOTP सेलेक्ट कर सबमिट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आधार कार्ड अनलॉक हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- RC New Rule: गाड़ी का आरसी ट्रांसफर कराना हुआ बेहद आसान- नहीं लगाना पड़ेगा RTO का चक्कर, जानें तरीका

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts