आधार कार्ड में प्रिंट हो गया गलत नाम या घर का पता.. बस ये स्टेप फॉलो करें मिनटों में दूर हो जाएगी टेंशन

How to Update Address in Aadhar: धार बनवाते समय अपनी पहचान, नाम, पता, फोटो और दूसरी बाकी डिटेल को एक बार क्रॉस चेक जरूर कर लेना चाहिए, क्योंकि यह गलत नहीं होना चाहिए। अगर यह गलत है तो दस्तावेज मान्य नहीं होता। 

यूटिलिटी डेस्क। आधार कार्ड आज के समय में कितना महत्वपूर्ण दस्तावेज है, यह शायद बताने की जरूरत नहीं। सिम कार्ड लेना है, बैक में अकाउंट खुलवाना है, कहीं KYC अपडेट करनी है या फिर कर्ज लेना है, आईडेंटिटी से लेकर एड्रस प्रुफ तक में इसकी जरूरत पड़ती है। ऐसा नहीं है कि इसकी जरूरत सिर्फ सरकार काम में ही होती है बल्कि, गैर सरकारी यानी प्राइवेट काम में भी यह अनिवार्य हो गया है। यह हर उम्र और हर वर्ग के लिए बेहद जरूरी और महत्वपूर्ण दस्तावेज है। 

ऐसे में सभी को यह दस्तावेज बनवाना और अपने पास रखना जरूरी है। हालांकि, आधार बनवाते समय अपनी पहचान, नाम, पता, फोटो और दूसरी बाकी डिटेल को एक बार क्रॉस चेक जरूर कर लेना चाहिए, क्योंकि यह गलत नहीं होना चाहिए। अगर यह गलत है तो दस्तावेज मान्य नहीं होता। वैसे, अगर गलती हो ही जाए तो इनमें सुधार कराया जा सकता है, वो भी घर बैठे और खुद से ही। बस आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे। 

Latest Videos

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा ओटीपी 
आपके आधार कार्ड में अगर पता गलत प्रिंट हो गया है, तो इसे अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in को ओपन करना होगा। इसके बाद आपको वेबसाइट पर माय आधार (My Aadhar) सेक्शन में जाना होगा। यहां अपडेट माय आधार वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसमें आपको अपने 12 अंकों वाले आधार नंबर को दर्ज करना होगा। आधार बनवाते समय आपने जो मोबाइल नंबर दिया होगा, उस पर एक ओटीपी आएगा। इसे दिए गए बॉक्स में दर्ज करें। 

50 रुपए की फीस आपको जमा करनी होगी 
अब आपको एक नया लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करें  और नए पेज पर वो विकल्प चुनें, जिसे आपको आधार कार्ड में अपडेट या दर्ज करानी है। उदाहरण के लिए समझें कि अगर आपको अपना एड्रेस ठीक करना है, तो आप उस ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके अलावा भी आपको जो जानकारी अपडेट करानी है, वो करा सकते हैं, बस आपको इससे जुड़ा डॉक्यूमेंट अपडलोड करना होगा। फिर कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड आपको भरना होगा और ओटीपी के लिए भेजना हेगा। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे दिए गए बॉक्स में दर्ज करें। अब ऑनलाइन मोड में 50 रुपए की फीस भरकर आप सही पता अपडेट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें-

Money Saving Tips:पैसे बचाने की ये ट्रिक्स आपको पक्का नहीं पता होंगी.. फॉलो किए तो रंक नहीं राजा होंगे 

Business Success Mantra: आप भी चाहते हैं कारोबार में कामयाबी तो गांठ बांध लीजिए रतन टाटा के टिप्स

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस