मिनटों में कर सकते हैं 10, 20, 50, 100, 200, 500, 2000 के असली और नकली नोटों में पहचान

एक रिपोर्ट के अनुसार बाजार में 10, 20, 50, 100, 200, 500, 2000 रुपए के नकली नोटों की भरमार हो चुकी है। ऐसे में जरूरी है कि आप भी यह जानें कि आखिर इनमें से असली नोटों की पहचान कैसे की जाती है। लीजिये हम आपको तरीका बता रहे हैं। इन तरीकों से आंख बंद कर भी पहचान जाएंगे कि नोट असली है या नकली।

नई दिल्लीः एक बार अपना पॉकेट चेक करें। 10, 20, 50, 100, 200, 500 या 2000 के नोट पड़े हैं। अगर पड़े हैं तो जरा बताएं, वह नकली है या असली। अगर आप नोटों के नकली-असली की पहचान करना नहीं जानते तो चिंता ना करें। हम आपको सभी नोटों को चेक करने का आसान तरीका बता रहे हैं। लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि देश में आजकल नकली नोटों का प्रचलन बहुत बढ़ गया है। आरबीआई ने ताजा आंकड़ा जारी किया है, जिसके अनुसार 500 रुपये के नकली नोटों में साल 2020-2021 में 102% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 2000 रुपये के नोट में 54 फीसदी की बढ़ोतरी, और 10 रुपये के नोट में 16.4, 20 रुपये के नोट में 16.5 और 200 रुपये के नोट में 11.7% का इजाफा हुआ है।

नोटबंदी के बाद भी मार्केट में आ गए जाली नोट
इससे पहले साल 2016 में सरकार ने नोटबंदी की थी। उसके बाद ये उम्मीद की जा रही थी कि मार्केट से जाली नोट बंद हो जाएंगे। इसलिए सरकार ने 1000 और 500 के नोट बंद किए। लेकिन शातिरों ने नए 500 और 2000 रुपये के जाली नोट भी तैयार कर लिए जो, हुबहू असली नोट के जैसे लगते हैं। आज हम आपको 500 और 2000 के नोट को चेक करने के कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं। दरअसल पिछले साल की बात करें तो  2019-20 में 500 रुपये के 30,054 नकली नोट पकड़े गए ​थे। इसके मुकाबले देखा जाए, तो 2020-21 के बीच 31.3 पर्सेंट नकली नोटों (fake currency notes of 500 rupees) की बढ़ोतरी हुई है, जो कि 39,453 रुपए होती है। बता दें 500 रुपए के नोटों के अलावा भी 2, 5, 10 और 2000 रुपये के नोट भी शामिल हैं।

Latest Videos

2000 रुपए के नोट को पहचानें

दृष्टिबाधित ऐसे पहचानें

500 रुपए के नोट को पहचानें

10, 20, 50, 100 और 200 रुपए के नोट को पहचानें
100 रुपये के असली नए नोट की पहचान करने का पहला तरीका यह है कि असली नोट पर सामने वाले दोनों हिस्से पर देवनागरी में 100 लिखा है। वहीं नोट के बीच में महात्मा गांधी की फोटो लगी है। साथ ही 100 रुपये के असली नोट पर RBI, भारत, INDIA और 100 छोटे अक्षरों में लिखा है। 100 रुपये या उससे अधिक मूल्य वाले नोट पर महात्मा गांधी का चित्र, रिजर्व बैंक की सील, गारंटी और प्रॉमिस क्लॉज, अशोक स्तंभ, आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर और दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए आइडेंटिफिकेशन मार्क इंटैग्लियो में प्रिंटेड (Intaglio printing) होते हैं। 

200 रुपये के नोट पर यह मूल्य एक रंग बदलने वाली स्याही से लिखा होता है। जब नोट को समतल रखा जाता है तो इन अंकों का रंग हरा दिखाई देता है, लेकिन जब इन्हें थोड़ा घुमाया जाए तो यह नीले रंग में बदल जाता है। बैंक के 10, 20, और 50 मूल्यवर्ग के नोट पर फ्रंट साइड में सिल्वर रंग की मशीन रिडेबल सुरक्षा धागा होता है। यह सिक्योरिटी धागा अल्ट्रावायलेट प्रकाश में रखने पर पीले रंग का प्रतीत होता है। लाइट के विपरीत रखने पर यह एक सीधी रेखा में दिखता है।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सैलरी के अलावा सरकार देगी 30000 रुपए, यह है तरीका

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh