एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में, आप एलपीजी पर सब्सिडी लेकर राहत पा सकते हैं।
बिजनेस डेस्क। एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में, आप एलपीजी पर सब्सिडी लेकर राहत पा सकते हैं। बता दें कि अब एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी सीधे कस्टमर के बैंक अकाउंट में ही भेजी जाती है। सब्सिडी पाने के लिए सबसे पहले आपको यह पता करना होगा कि आप इस सुविधा को हासिल करने के हकदार हैं या नहीं। अगर आप सब्सिडी पाने के हकदार हैं, फिर भी यह नहीं मिल पा रही है, तो इसकी वजह का पता लगाना होगा। आमतौर पर आधार कार्ड के बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होने की स्थिति में सब्सिडी खाते में नहीं आ पाती है।
डिस्ट्रीब्यूटर से करें संपर्क
अगर आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी नहीं आ पा रही है, तो आप अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर सकते है और अपनी समस्या उसे बता सकते हैं। वहीं, टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करके भी आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
ऑनलाइन भी कर सकते हैं चेक
इसके अलावा, आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट https://cx.indianoil.in/ पर विजिट कर अपना सब्सिडी स्टेटस पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट पर Subsidy Status और Proceed पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Subsidy Related (PAHAL) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर Subsidy Not Received पर क्लिक करना होगा। यहां आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG ID दर्ज करनी होगी। इसके बाद इसे वेरिफाई करके सब्मिट कर देना होगा। इतना करते ही आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
अलग-अलग है सब्सिडी की दर
अलग-अलग राज्यों में LPG सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी अलग-अलग तय की गई है। जिन लोगों की सालाना इनकम 10 लाख रुपए या इससे ज्यादा है, उन्हें सब्सिडी नहीं दी जाती है। 10 लाख रुपए की यह सालाना इनकम पति और पत्नी दोनों की कमाई को मिलाकर होनी चाहिए।
225 रुपए महंगा हुआ सिलेंडर
दिसंबर से लेकर अब तक गैस सिलेंडर की कीमतों में 225 रुपए की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। दिसंबर में सिलेंडर की कीमत 594 रुपए थी, जो बढ़कर 819 रुपए हो गई। बता दें कि पहली बार गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई। इसके बाद 25 फरवरी को गैस की कीमत में 25 रुपए की वृद्धि की गई और 1 मार्च को 25 रुपए की वृद्धि की गई।