PAN Card गुम हो गया है तो चिंता की बात नहीं, बेहद आसान है इसे बनाने का तरीका

पैन कार्ड खो गया है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपको बस कुछ जरूरी स्टेप फॉलो करने होंगे। आपको नए पैन कार्ड के लिए अप्लाय करना होगा। पैन कार्ड को रीइश्यू भी करवाया जा सकता है। इसका तरीका बेहद आसान है। 

बिजनेस न्यूजः पैन कार्ड (Pan Card) सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट हो गया है। अगर आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना हो, कहीं निवेश करना हो या कोई ट्रांजैक्शन करना हो तो इसकी जरूरत पड़ती है। ऐसे कई काम हैं, जो पैन कार्ड के बिना नहीं हो सकते। पैन कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र के तौर पर भी किया जाता है। अगर पैन कार्ड खो जाए या चोरी हो जाए तो भारी मुसीबत पैदा हो जाती है। ऐसा होने पर कई लोग काफी घबरा जाते हैं। लेकिन पैन कार्ड को दोबारा बनवाया जा सकता है। इसके लिए ऑनलाइन प्रॉसेस अपनाया जा सकता है।

क्या है प्रॉसेस
पैन कार्ड दोबारा तब बनवाना संभव है, जब उसके ब्योरे में कोई बदलाव नहीं करना हो। इस सुविधा का लाभ वे लोग ले सकते हैं, जिनका पैन एप्लिकेशन ऑनलाइन प्रॉसेस किया गया हो। वे लोग भी आसानी से दोबारा पैन कार्ड बनवा सकते हैं, जिन्होंने ई-फाइलिंग पोर्टल पर इंस्टेंट ई-पैन फैसिलिटी से पैन कार्ड हासिल किया हो।

Latest Videos

कहां दें एप्लिकेशन
पैन कार्ड खो जाने की स्थिति में दोबारा पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन एप्लिकेशन देना होगा। इसके लिए आप इस लिंक https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर क्लिक कर एप्लिकेशन दे सकते हैं।

क्या देने होंगे डिटेल्स
दोबारा पैन कार्ड बनवाने के लिए रिक्वेस्ट फॉर्म भरने की जरूरत पड़ती है। इसमें पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, जन्मतिथि जैसे डिटेल्स भरने होंगे। कार्ड का रिप्रिंट हासिल करने के लिए आदेवनकर्ता को आधार कार्ड के डिटेल्स के इस्तेमाल की सहमति देनी होगी। फॉर्म सब्मिट करने के लिए कैप्चा ऑथेंटिकेशन कोड भरना होगा।

क्या लगेगा चार्ज
दोबारा रिप्रिंट किए गए कार्ड को आवेदनकर्ता के पते पर भेजने के लिए डिस्पैच का चार्ज लगता है। भारत में कहीं भी कार्ड को डिस्पैच करने के लिए 50 रुपए का शुल्क लगत है। वहीं, विदेशों में कार्ड भेजने के लिए 959 रुपए लगते हैं। 

इन बातों का रखना होगा ध्यान
अगर दोबारा पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन यूटीआईआईटीएसएल (UTIITSL) की वेबसाइट पर किया गया हो तो इस https://www.pan.utiitsl.com/PAN/mainform.html लिंक पर क्लिक करें। इसके साथ ही रिकॉर्ड में अपडेट किया गया मोबाइल नंबर और पैन कार्ड में दिया गया नंबर एक ही होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है, तो बदलाव करने के लिए अनुरोध करना होगा। 

यह भी पढ़ें- 5G इंटरनेट हो गई पुरानी बात, इस देश में लोग चलाते हैं 7G और 8G के बराबर फास्ट इंटरनेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग