मोबाइल चोरी जाने पर नहीं होगा आपके फोटो-वीडियो का मिसयूज, 3 स्टेप में डिलिट कर सकते हैं पूरा डेटा

Published : Jun 15, 2022, 11:37 AM ISTUpdated : Jun 15, 2022, 11:43 AM IST
मोबाइल चोरी जाने पर नहीं होगा आपके फोटो-वीडियो का मिसयूज, 3 स्टेप में डिलिट कर सकते हैं पूरा डेटा

सार

आपका फोन अगर चोरी हो गया है या खो गया है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। फाइंड माय डिवाइस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने फोन के डेटा को इरेज कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आप अपने फोन को वापस भी पा सकते हैं। 

नई दिल्लीः कभी-कभी ना चाहते हुए भी लोगों के साथ ऐसा कुछ गुजर जाता है कि लोग चाह कर भी उसे भूल नहीं पाते। ऐसी ही घटनाओं में से एक है मोबाइल का चोरी हो जाना या खो जाना। मोबाइल के खो जाने से लोग परेशान हो जाते हैं कि कहीं उनके फोन के साथ मिसयूज ना हो जाए। कोई डेटा चुरा कर उसका गलत इस्तेमाल ना कर ले। मॉडर्न स्मार्टफोन्स में लोगों के पर्सनल फोटो-वीडियो, लॉगिन क्रेडेंशियल्स, बैंकिंग डिटेल्स और दूसरे इंपॉर्टेंट डेटा मौजूद होते हैं। ऐसे में अगर किसी ऐसी स्थिति में आपका एंड्रॉयड फोन (Android Mobile) गुम हो जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है।

इस फीचर के इस्तेमाल से डेटा होगा इरेज
फोन गुम हो जाने से डर लगता है तो आपको कुछ बातें जाननी होंगी। फोन में एक बिल्ट-इन फीचर फाइंड माय डिवाइस (Find My Device) का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके जरिए फोन को दूर बैठे ही लोकेट कर लॉक किया जा सकता है और डेटा को इरेज किया जा सकता है। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में आने वाला बिल्ट-इन फाइंड माय डिवाइस फीचर यूजर्स को दूर बैठे स्मार्टफोन को लोकेट करने की इजाजत देता है। इसके लिए यूजर्स को www.google.com/android/find पर जाना होता है या प्ले स्टोर से फाइंड माय डिवाइस ऐप को डाउनलोड करना होता है। 

ऐसे डिलिट कर सकते हैं डेटा 

  • आपका फोन का एंड्रॉयड 8.0 या इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलना जरूरी है। 
  • फाइंड माय डिवाइस का ऑन होना भी जरूरी है। 
  • गूगल प्ले विजिबिलिटी का ऑन होना भी जरूरी है। 
  • फोन मोबाइल डेटा या वाईफाई से कनेक्टेड होना चाहिए। 
  • गुम हो गए स्मार्टफोन को फाइंड माय डिवाइस फीचर के जरिए ऐसे खोजें
  • किसी भी वेब ब्राउजर से www.google.com/android/find पर जाएं। 
  • उस गूगल अकाउंट से लॉगिन करें जो आपके स्मार्टफोन से लिंक हो। 
  • जैसे ही लॉगिन पूरा होगा। इसमें आपको फोन का लास्ट लोकेशन, कनेक्टिविटी और बैटरी लाइफ दिखाई देगी। 
  • पेज के राइट साइड पर आपको फोन का मौजूदा लोकेशन भी नजर आएगा। 
  • नेविगेशन स्टार्ट करने के लिए आपको लोकेशन पिन पर क्लिक करना होगा। 

तीन स्टेप से अपने फोन को ऐसे करें सिक्योर

  • फाइंड माय डिवाइस पेज में आपको लेफ्ट में तीन ऑप्शन नजर आएंगे। ये ऑप्शन- प्ले साउंड, सिक्योर डिवाइस और इरेज डिवाइस का है। 
  • प्ले साउंड: इस ऑप्शन से आपका फोन फुल वॉल्यूम में रिंग करेगा। ये फीचर फोन के साइलेंट मोड में होने पर भी काम करता है। ये फीचर तब काम आता है जब किसी फ्रेंडली लोकेशन में आप अपना फोन भूल गए हों। 
  • सिक्योर डिवाइस: इस ऑप्शन के जरिए यूजर्स फोन को दूर बैठे पिन, पासवर्ड या स्क्रीन लॉक के जरिए लॉक कर सकते हैं। यहां यूजर्स लॉक्ड स्क्रीन पर ही फोन नंबर या मैसेज भी छोड़ सकते हैं। 
  • इरेज डिवाइस: ये ऑप्शन तब काम आता है जब आप फोन में मौजूद सभी डेटा को हटाना चाहते हैं। ध्यान रहे कि इस ऑप्शन से फोन के सभी डेटा इरेज होने के साथ-साथ फाइंड माय डिवाइस भी चला जाएगा।

यह भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड से करते हैं ट्रांजेक्शन? तो पहले जान लें क्या होता है मिनिमम ड्यू अमाउंट

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर