एचएसबीसी ने बनाई 10,000 और नौकरियां कम करने की योजना; वैश्विक मंदी का दिया हवाला-रिपोर्ट

Published : Oct 07, 2019, 01:52 PM ISTUpdated : Oct 07, 2019, 01:55 PM IST
एचएसबीसी ने बनाई 10,000 और नौकरियां कम करने की योजना; वैश्विक मंदी का दिया हवाला-रिपोर्ट

सार

फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में एचएसबीसी होल्डिंग्स लागत में कटौती करने वाली ड्राइव पर काम कर रही है। इसमें 10,000 से अधिक नौकरियों के लिए खतरा है।  

हांगकांग: बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा कंपनी एचएसबीसी लागत को कम करने के लिए 10,000 और कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है। फाइनेंशियल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में यह खुलासा किया। इससे पहले , कंपनी के सीईओ ने अपना पद छोड़ दिया था। साथ ही बैंक ने वैश्विक परिदृश्य का हवाला देते हुए 4,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी।

कंपनी में चल रही है छंटनी

दैनिक अखबार ' फाइनेंशियल टाइम्स ' की खबर के अनुसार , हालिया छंटनी ज्यादातर उच्च - वेतन वाले पदों पर होगी। यह कंपनी के नए प्रमुख नोएल क्विन के, लागत कम करने के अभियान का हिस्सा है। कंपनी गिरती ब्याज दरों , ब्रेक्जिट और व्यापार युद्ध के प्रभाव को समायोजित करने की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने कहा कि, "हम सालों से जानते हैं कि हमें लागत के मोर्चे पर कुछ करने की जरूरत है। कर्मचारी , लागत का एक बड़ा हिस्सा हैं। अब हम इसे समझ रहे हैं। "

नौकरियों में होगी 2 प्रतिशत की कटौती 

पिछले महीने अचानक कंपनी के सीईओ जॉन फ्लिन्ट के अपने पद से हटने की घोषणा की थी। वे इस पद पर सिर्फ 18 महीने रहे। हालांकि , बैंक ने इसकी वजह नहीं बताई थी। इसी समय बैंक ने यह भी खुलासा किया था कि वह वैश्विक स्तर पर अपने कर्मचारियों की संख्या में 2 प्रतिशत की कटौती करेगी अर्थात् करीब 4,000 नौकरियां कम करेगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग