आईबीएम और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने डिजिटल सर्विसेस के लिए किया गठजोड़, कन्ज्यूमर्स को मिलेगा फायदा

टेक्नोलॉजी क्षेत्र की कंपनी आईबीएम (IBM) और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation) के बीच डिजिटल सर्विसेस के लिए गठजोड़ किया है। इसके तहत आईबीएम इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के लिए मोबाइल ऐप और पोर्टल तैयार किया है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 29, 2020 9:15 AM IST / Updated: Oct 29 2020, 02:49 PM IST

बिजनेस डेस्क। टेक्नोलॉजी क्षेत्र की कंपनी आईबीएम (IBM) और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation) के बीच डिजिटल सर्विसेस के लिए गठजोड़ किया है। इसके तहत आईबीएम इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के लिए मोबाइल ऐप और पोर्टल तैयार किया है। आईबीएम ने गुरुवार को कहा कि उसने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के डिजिटल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए ऐप और पोर्टल बनाया है। इससे इंडियन ऑयल को अपने नेटवर्क के विस्तार में सहूलियत होगी और इससे जुड़े डिस्ट्रीब्यूटर्स को भी अपने काम में आसानी होगी। इसके साथ ही कॉरपोरेशन के कस्टमर्स को भी सुविधा मिलेगी।

डिस्ट्रीब्यूटर्स को होगी सुविधा
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के करीब 13 करोड़ उपभोक्ता हैं। इन्हें कॉरपोरेशन के 12,400 डिस्ट्रीब्यूटर्स सेवा मुहैया कराते हैं। ऐप और पोर्टल से इन डिस्ट्रीब्यूटर्स को काफी सुविधा मिलेगी। ये ऐप और पोर्टल का इस्तेमाल करके अपने ग्राहकों से आसानी से जुड़ सकेंगे। इसके जरिए वे ग्राहकों को बेहतर सुविधा मुहैया करा सकेंगे। अब कस्टमर ऐप और पोर्टल के जरिए ऑर्डर बुक कर सकेंगे और इसकी डिलिवरी में भी कम समय लगेगा।  

Latest Videos

एपिक प्रोजेक्ट का हिस्सा
यह ऐप और पोर्टल इंडियन ऑयल के एपिक प्रोजेक्ट का हिस्सा है। एपिक प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन के डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम (DMS) और कन्ज्यूमर रिलेशन्स मैनेजमेंट (CRM) का प्लेटफॉर्म है। यह प्लेटफॉर्म स्टोरेज, ऑर्डर और इनवॉयसेज की रियल टाइम जानकारी देता है। इससे ऑर्डर को पूरा करने में लगने वाले समय में कमी जाती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

माता-पिता के होते हुए भी क्यों अनाथालय भेजे गए थे Ratan Tata, बड़ा अजीब है यह किस्सा
Ratan Tata की तिरंगे में लिपटी सबसे पहली तस्वीर, अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़
LIVE: राष्ट्रपति की अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की राजकीय यात्रा पर विशेष ब्रीफिंग
रतन टाटा ने क्यों नहीं की शादी? चीन से जुड़ा है एक अनसुना किस्सा। Ratan Tata Passes Away
हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस का बोलना भी 'गुनाह'! अब चुनाव आयोग ने...