ICICI Bank ने Fixed Deposit पर ब्याज दरें बढ़ाईं, यहां देखें लेटेस्ट इंट्रस्ट रेट्स

आईसीआईसीआई बैंक ने गुरुवार से अपनी फिक्स्ड डिपोजिट दरों में 5 से 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है। 2 करोड़ रुपए से 5 करोड़ रुपए से अधिक की बल्क डिपोजिट अमाउंट और 1 वर्ष से अधिक की अवधि के लिए ब्याज दरें बढ़ाई गईं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 28, 2022 12:40 PM IST

बिजनेस डेस्क। प्राइवेट सेक्टर का लेंडर आईसीआईसीआई बैंक ने गुरुवार से अपनी फिक्स्ड डिपोजिट दरों में 5 से 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है। 2 करोड़ रुपए से 5 करोड़ रुपए से अधिक की बल्क डिपोजिट अमाउंट और 1 वर्ष से अधिक की अवधि के लिए ब्याज दरें बढ़ाई गईं। आईसीआईसीआई बैंक पिछले 4.30 फीसदी की तुलना में 1 वर्ष से 389 दिनों के कार्यकाल पर 4.35 फीसदी ब्याज दर प्रदान करेगा। साथ ही, बैंक ने 390 दिनों में 15 महीने से कम अवधि के लिए दरों में 5 आधार अंकों की बढ़ोतरी की। जो पहले 4.30 फीसदी के मुकाबले 4.35 फीसदी की दर ऑफर कर रहा है।

एफडी पर ब्याज दर 5 आधार अंकों से बढ़ाकर 15 महीने से ज्यादा और 18 महीने से कम अवधि के लिए दर को 4.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.45 फीसदी कर दी गई है। हालांकि, बैंक ने 18 महीने से 2 साल तक की एफडी पर 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर ब्याज दरों को  4.60 फीसदी कर दी, जबकि 2 साल 1 दिन से 3 साल तक मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर रेट 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.70 फीसदी कर दिया गया। इसके अलावा, 3 साल 1 दिन से 5 साल और 5 साल 1 दिन से 10 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 10 आधार अंकों से बढ़ाकर 4.80 फीसदी कर दी गई है। इससे पहले, इन अवधियों पर ब्याज दर 4.70 फीसदी थी।

Latest Videos

वहीं, 1 साल से कम की एफडी पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 7 दिनों से 14 दिनों और 15 दिनों से 29 दिनों की परिपक्वता पर 2.5 फीसदी की दर की पेशकश की जाती है, जबकि 2.75 फीसदी की दर 30 दिनों से 45 दिनों और 46 दिनों से 60 दिनों की परिपक्वता पर प्रदान की जाती है। 61 दिनों से 90 दिनों तक की जमा राशियों पर 3 फीसदी ब्याज दर की पेशकश की जाती है, जबकि 3.35 फीसदी 91 दिनों से 184 दिनों तक परिपक्व होने वाली जमा पर दिया जाता है। इसके अलावा, 185 दिनों से 270 दिनों तक की जमा राशि पर ब्याज दर 3.6 फीसदी है, जबकि 3.80 फीसदी की दर 271 दिनों से 1 वर्ष से कम की अवधि पर दी गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे बना अमेरिका का सबसे सुरक्षित और मंहगा घर?
कब व्हाइट हाउस में कदम रखेंगे ट्रंप, करेंगे ये काम । Donald Trump । White House
Congress LIVE: कांग्रेस पार्टी ब्रीफिंग | मुंबई, महाराष्ट्र
Amit Shah LIVE: विशाल जनसभा छतरपुर, झारखंड
हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे, उन्हें संविधान को छूने तक नहीं देंगे #Shorts