Tatkal Booking Trick: तत्काल में कर रहे बुकिंग तो अपनाएं ये तरीका, पक्का मिलेगी कन्फर्म टिकट

Published : Oct 11, 2022, 04:10 PM ISTUpdated : Oct 11, 2022, 04:12 PM IST
Tatkal Booking Trick: तत्काल में कर रहे बुकिंग तो अपनाएं ये तरीका, पक्का मिलेगी कन्फर्म टिकट

सार

फेस्टिव सीजन के दौरान कई लोग ट्रेनों में सफर करते हैं। हालांकि, कई बार यात्रियों को कन्फर्म सीट नहीं मिल पाती है। भारी भीड़ के चलते वेटिंग टिकट कन्फर्म होने के चांस भी कम ही होता है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि Tatkal टिकट बुकिंग के ऑप्शन से आप कन्फर्म टिकट (Confirm Ticket) बुक कर सकते हैं।

IRCTC Tatkal Booking Trick: फेस्टिव सीजन के दौरान कई लोग ट्रेनों में सफर करते हैं। हालांकि, कई बार यात्रियों को कन्फर्म सीट नहीं मिल पाती है। भारी भीड़ के चलते वेटिंग टिकट कन्फर्म होने के चांस भी कम ही होता है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि Tatkal टिकट बुकिंग के ऑप्शन से आप कन्फर्म टिकट (Confirm Ticket) बुक कर सकते हैं। इसके लिए IRCTC का मास्टर लिस्ट फीचर काफी मददगार साबित होगा।

मास्टर लिस्ट फीचर का करें इस्तेमाल : 
दरसअल, IRCTC के मास्टर लिस्ट फीचर से टिकट बुकिंग करने में समय बचने के साथ ही कन्फर्म तत्काल टिकट मिलने के चांस ज्यादा होते हैं। मास्टर लिस्ट फीचर में आप पहले से ही टिकट बुक करने वाले यात्रियों के नाम भरकर सेव रख सकते हैं। अक्सर लोगों की तत्काल का टिकट बुक कीते वक्त यह परेशानी होती है कि बुकिंग की दौरान ही सारी सीटे भर गईं। ऐसे में आईआरसीटीसी ने यात्रियों की मदद के लिए एक नया फीचर जोड़ा है जिसे मास्टर लिस्ट फीचर कहते हैं। इस फीचर के जरिए यात्रियों की डिटेल्स पहले ही भर ली जाती है। इससे बुकिंग करते वक्त आपको पैसेंजर डिटेल्स फिर से नहीं भरनी पड़ती। 

सुबह 10 से 12 बजे तक होती है तत्काल बुकिंग : 
बता दें कि AC क्लास की तत्काल बुकिंग हर दिन सुबह 10 बजे से शुरू होती है। वहीं, स्लीपर क्लास की तत्काल बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है। ऐसे में आप इस मास्टर लिस्ट फीचर (Master List Feature) ऑप्शन के जरिए अपनी कन्फर्म टिकट बुकिंग (Railway Ticket Booking) कर सकते हैं। 

मास्टर लिस्ट से ऐसे बुक करें तत्काल कन्फर्म टिकट : 
स्टेप 1- सबसे पहले IRCTC ऐप या वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद अपना IRCTC अकाउंट लॉगिन करें। 
स्टेप 2 - इसके बाद My Account पर जाकर My Profile ऑप्शन का सिलेक्ट करें। 
स्टेप 3 - इसके बाद Add/Modify Master List ऑप्शन को सिलेक्ट करें। 
स्टेप 4 - इसके बाद पैसेंजर का नाम, लिंग, बर्थ आदि की जानकारी भर कर सबमिट करें। 
स्टेप 5 - इसके बाद आपकी मास्टर लिस्ट बन कर सेव हो जाएगी। तत्काल बुकिंग चालू होने पर My Passenger List पर जाकर क्लिक करें।  
स्टेप 6 - इसके बाद आप पेमेंट करके आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे। 

ये भी देखें : 

EPFO: पीएफ खाताधारकों को दिवाली पर मिल सकती है खुशखबरी, खाते में आएगा ब्याज का पैसा

RBI जल्द लांच करेगा ई-रुपया, जानें क्या हैं डिजिटल करंसी के फायदे

PREV

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन