कोरोना महामारी से निपटने के लिए IMF ने पाकिस्तान को दिया 1.4 अरब डॉलर की सहायता

कोरोना के कारण नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से 1.38 अरब डॉलर का कर्ज मिला है। कोरोना वायरस संकट के कारण आर्थिक नरमी को देखते हुए यह कर्ज उसे विदेशी मुद्रा भंडार को दुरूस्त करने के लिये दिया गया है

बिजनेस डेस्क: कोरोना के कारण नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से 1.38 अरब डॉलर का कर्ज मिला है। कोरोना वायरस संकट के कारण आर्थिक नरमी को देखते हुए यह कर्ज उसे विदेशी मुद्रा भंडार को दुरूस्त करने के लिये दिया गया है। यह 1.38 अरब डॉलर का कर्ज 6 अरब डॉलर के राहत पैकेज के अलावा है। 

मालूम हो कि पाकिस्तान ने भुगतान संतुलन संकट से पार पाने के लिये 6 अरब डॉलर के राहत पैकेज को लेकर पिछले साल जुलाई में आईएमएफ के साथ समझौता किया था। 

Latest Videos

कर्ज से पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा 

आईएमएफ सदस्य देशों को तत्काल भुगतान संतुलन की जरूरत को पूरा करने के लिये आरएफआई के तहत वित्तीय सहायता उपलब्ध कराता है। इसके लिये संबंधित देश को पूर्णकालिक कार्यक्रम तय करने की जरूरत नहीं पड़ती। पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार 1.39 अरब डॉलर के कर्ज से पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 12 अरब डॉलर हो गया है जो एक महीने का उच्चतम स्तर है।

पिछले सप्ताह कर्ज देने की मिली थी मंजूरी

मुद्राकोष के बयान के अनुसार आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड ने पिछले सप्ताह पाकिस्तान को सस्ता आपात कर्ज देने का मंजूरी दी थी। इससे पाकिस्तान को कोरोना वायरस संकट के समय तत्काल भुगतान संतुलन की जरूरत को पूरा करने में मदद मिलेगी।

आईएमएफ ने पाकिस्तान को बजट घाटे के लिए चेताया 

इससे पहले आईएमएफ ने पाकिस्तान को चेताया था की कोविड-19 की वजह से पाकिस्तान का बजट घाटा रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच सकता है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के मुताबिक कोरोनावायरस महामारी की वजह से पाकिस्तान का चालू राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के रिकॉर्ड 9.2 प्रतिशत या 4,000 अरब रुपये (23.7 अरब डॉलर) पर पहुंच सकता है। आईएमएफ का अनुमान है कि पाकिस्तान में मुद्रास्फीति की दर इस साल 11.1 प्रतिशत रहेगी. अगले साल इसके आठ प्रतिशत रहने का अनुमान है।

पाकिस्तान में कोरोना मरीजों की संख्या 

पाकिस्तान में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,513 हो गई है, जिसमें 2,337 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 224 लोगों की मौत हो गई है। 

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने