कोरोना महामारी से निपटने के लिए IMF ने पाकिस्तान को दिया 1.4 अरब डॉलर की सहायता

कोरोना के कारण नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से 1.38 अरब डॉलर का कर्ज मिला है। कोरोना वायरस संकट के कारण आर्थिक नरमी को देखते हुए यह कर्ज उसे विदेशी मुद्रा भंडार को दुरूस्त करने के लिये दिया गया है

Asianet News Hindi | Published : Apr 23, 2020 11:56 AM IST / Updated: Apr 24 2020, 03:39 PM IST

बिजनेस डेस्क: कोरोना के कारण नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से 1.38 अरब डॉलर का कर्ज मिला है। कोरोना वायरस संकट के कारण आर्थिक नरमी को देखते हुए यह कर्ज उसे विदेशी मुद्रा भंडार को दुरूस्त करने के लिये दिया गया है। यह 1.38 अरब डॉलर का कर्ज 6 अरब डॉलर के राहत पैकेज के अलावा है। 

मालूम हो कि पाकिस्तान ने भुगतान संतुलन संकट से पार पाने के लिये 6 अरब डॉलर के राहत पैकेज को लेकर पिछले साल जुलाई में आईएमएफ के साथ समझौता किया था। 

Latest Videos

कर्ज से पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा 

आईएमएफ सदस्य देशों को तत्काल भुगतान संतुलन की जरूरत को पूरा करने के लिये आरएफआई के तहत वित्तीय सहायता उपलब्ध कराता है। इसके लिये संबंधित देश को पूर्णकालिक कार्यक्रम तय करने की जरूरत नहीं पड़ती। पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार 1.39 अरब डॉलर के कर्ज से पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 12 अरब डॉलर हो गया है जो एक महीने का उच्चतम स्तर है।

पिछले सप्ताह कर्ज देने की मिली थी मंजूरी

मुद्राकोष के बयान के अनुसार आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड ने पिछले सप्ताह पाकिस्तान को सस्ता आपात कर्ज देने का मंजूरी दी थी। इससे पाकिस्तान को कोरोना वायरस संकट के समय तत्काल भुगतान संतुलन की जरूरत को पूरा करने में मदद मिलेगी।

आईएमएफ ने पाकिस्तान को बजट घाटे के लिए चेताया 

इससे पहले आईएमएफ ने पाकिस्तान को चेताया था की कोविड-19 की वजह से पाकिस्तान का बजट घाटा रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच सकता है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के मुताबिक कोरोनावायरस महामारी की वजह से पाकिस्तान का चालू राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के रिकॉर्ड 9.2 प्रतिशत या 4,000 अरब रुपये (23.7 अरब डॉलर) पर पहुंच सकता है। आईएमएफ का अनुमान है कि पाकिस्तान में मुद्रास्फीति की दर इस साल 11.1 प्रतिशत रहेगी. अगले साल इसके आठ प्रतिशत रहने का अनुमान है।

पाकिस्तान में कोरोना मरीजों की संख्या 

पाकिस्तान में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,513 हो गई है, जिसमें 2,337 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 224 लोगों की मौत हो गई है। 

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee