कोरोना महामारी में बढ़ी साइकिल की मांग, वित्त वर्ष में 20 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान

सरकारी विभाग इन साइकिलों को टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से खरीद कर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत वितरित करते हैं। प्रीमियम और बच्चों की साइकिल (लगभग 40 प्रतिशत) की मांग फिटनेस और आराम की जरूरतों से प्रेरित है।

बिजनेस डेस्क.  देश में साइकिल की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ सकती है। क्रिसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश के साइकिल उद्योग की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में दशक भर के उच्चस्तर 20 प्रतिशत पर पहुंच सकती है। चालू वित्त वर्ष 2021-22 में साइकिल की बिक्री बढ़कर 1.45 करोड़ इकाई पर पहुंच सकती है। पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 1.2 करोड़ इकाई का रहा था।

इसे भी पढ़ें- Investment Planning: 30 साल की उम्र के बाद आपके ये 6 फैसले कभी नहीं होने देंगे फाइनेंस की प्रॉब्लम

Latest Videos


क्या कहा गया है रिपोर्ट में
रिपोर्ट में कहा गया कि कोरोना महामारी की वजह से इस वित्त वर्ष में साइकिल उद्योग एक दशक की ऊंची वृद्धि दर्ज कर सकता है। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा साइकिल निर्माता देश है। साइकिल उद्योग को चार वर्ग स्टैंडर्ड, प्रीमियम, किड्स और निर्यात में बांटा गया है। स्टैंडर्ड का बाजार सबसे बड़ा है।  

टेंडर प्रक्रिया  
सरकारी विभाग इन साइकिलों को टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से खरीद कर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत वितरित करते हैं। प्रीमियम और बच्चों की साइकिल (लगभग 40 प्रतिशत) की मांग फिटनेस और आराम की जरूरतों से प्रेरित है। अन्य प्रकार की साइकिलों का निर्यात और बिक्री शेष 10 प्रतिशत मांग का गठन करती है।

इसे भी पढ़ें-  जानिए क्या है सरप्लस अमाउंट? आरबीआई केन्द सरकार को देगा 99122 करोड़ रुपये

किस कारण बढ़ी मांग
क्रिसिल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है यह सिर्फ संगठित क्षेत्र का अनुमान है। जिसकी कुल उद्योग में हिस्सेदारी करीब 75 प्रतिशत की है।  रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा महामारी के दौर में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ने से साइकिलों की मांग बढ़ी है। क्रिसिल रेटिंग्स के निदेशक नितेश जैन ने कहा, ''महामारी की वजह से शरीर को स्वस्थ रखने तथा आनंद के लिए साइकिलों की मांग बढ़ी है। विशेषरूप से प्रीमियम और बच्चों के खंड में मांग में बढ़ोतरी हुई है। जैन ने कहा कि इन खंड की अच्छी मांग की वजह से बीते वित्त वर्ष में साइकिलों की कुल बिक्री में गिरावट सिर्फ पांच प्रतिशत रही।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?