
नई दिल्ली: अपनी कई मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी देशव्यापी हड़ताल करने जा रहे हैं, जिससे बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रह सकते हैं। इस महीने की 27 तारीख को बैंक कर्मचारी देशव्यापी हड़ताल करेंगे। 24 को चौथा शनिवार, 25 को रविवार और 26 को गणतंत्र दिवस के बाद 27 तारीख को हड़ताल होने से यह तय है कि बैंक चार दिनों तक बंद रहेंगे।
यह हड़ताल सरकारी बैंकों में हो रही है। बैंक कर्मचारियों की मुख्य मांग हफ्ते में पांच दिन काम करने की है। ग्राहकों को बैंकों की तरफ से इस बारे में पहले ही जानकारी दे दी गई है। वहीं, हड़ताल को टालने के लिए मुख्य श्रम आयुक्त ने बैंक कर्मचारियों की संयुक्त समिति से बातचीत की, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। इसी वजह से बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।
अभी बैंक कर्मचारियों को दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी मिलती है। बैंक कर्मचारियों की मांग है कि सभी शनिवार और रविवार को छुट्टी दी जाए। वैसे, इंडियन बैंक्स एसोसिएशन और कर्मचारी संगठनों के बीच मार्च 2024 में ही सभी शनिवार को छुट्टी देने पर सहमति बन गई थी। कर्मचारियों का यह भी कहना है कि वे सोमवार से शुक्रवार तक हर दिन 40 मिनट ज़्यादा काम करने को तैयार हैं, इसलिए बैंकों के लिए हफ्ते में पांच दिन काम करना घाटे का सौदा नहीं है। इस हड़ताल का असर HDFC, ICICI और कोटक महिंद्रा जैसे बड़े प्राइवेट बैंकों पर शायद नहीं पड़ेगा।
अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।