2022 की पहली छमाही के दौरान भारतीय आईटी सर्विस मार्केट 8.1% की रफ्तार से बढ़ा : IDC

साल 2022 की पहली छमाही यानी (जनवरी-जून) के दौरान भारतीय घरेलू आईटी और बिजनेस मार्केट का मूल्य 7.15 बिलियन डॉलर था। इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) के मुताबिक, 2021 की पहली छमाही से तुलना करें तो साल-दर-साल इसमें 7.4% की वृद्धि दर्ज की गई।

IDC Analysis on IT Services Market: साल 2022 की पहली छमाही यानी (जनवरी-जून) के दौरान भारतीय घरेलू आईटी और बिजनेस मार्केट का मूल्य 7.15 बिलियन डॉलर था। इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) के मुताबिक, 2021 की पहली छमाही (6.4%) से तुलना करें तो साल-दर-साल इसमें 7.4% की वृद्धि दर्ज की गई। यह बढ़ोतरी भारतीय उद्यमों के बीच डिजिटल ट्रांसफॉर्मेंशन इन्वेस्टमेंट की वजह से हुई है। 

आर्थिक संकट के बावजूद आईटी सर्वि मार्केट में वृद्धि :  
सीनियर मार्केट एनालिस्ट, आईटी सर्विसेज, हरीश कृष्णकुमार के मुताबिक,  मौजूदा वैश्विक आर्थिक संकट और रूस-यूक्रेन युद्ध के बावजूद, भारतीय आईटी सर्विस मार्केट ने मजबूत वृद्धि दर्ज की है। इसकी वजह उद्यमों द्वारा अपनी आईटी सर्विस इन्वेस्टमेंट को इम्प्रूव करने की दिशा में किया गया काम है। इसके लिए कंपनियों ने कस्टमर की संतुष्टि में बढ़ोतरी के साथ ही प्रोडक्ट डेवलपमेंट में तेजी लाने जैसे कई काम किए हैं। डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन इनीशिएटिव के अलावा सोच-समझकर किए जाने वाले खर्च में भी वृद्धि हुई है, जिससे कोरोना महामारी के चलते रुके आईटी निवेश एक बार फिर शुरू हो गए हैं। 

Latest Videos

2021 छमाही की तुलना में इस साल हुई बढ़ोतरी :  
आईटी और बिजनेस सर्विसेज बाजार में, आईटी सर्विस मार्केट ने 78.5% का योगदान दिया। इसके साथ ही 2021 की पहली छमाही (जनवरी-जून) में 7.3% की तुलना में 2022 की पहली छमाही में 8.1% की वृद्धि दर्ज की। IDC के मुताबिक, आईटी और बिजनेस सर्विसेज बाजार आने वाले सालों में मजबूत वृद्धि दर्ज करने की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनियों से लगातार डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन इन्वेस्टमेंट बने रहने की उम्मीद है और इसके चलते उद्योगों को आर्थिक मंदी का भी सामना नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि 2021-2026 के बीच आईटी और बिजनेस सर्विसेज मार्केट 8.3% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है। वहीं, 2026 के आखिर तक यह 20.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। 

किस प्राइमरी मार्केट में रही कितनी ग्रोथ : 
IDC आईटी और बिजनेस सर्विसेज मार्केट को तीन प्राइमरी मार्केट्स में बांटता है। ये हैं प्रोजेक्ट-ओरिएंटेड, मैनेज्ड सर्विसेज और सपोर्ट सर्विसेज। 2022 की पहली छमाही (जनवरी-जून) के लिए प्रोजेक्ट ओरिएंटेड सर्विसेज ने 8.1% की हाइएस्ट ग्रोथ दर्ज की। इसके बाद मैनेज्ड सर्विसेज में 7.3% और सपोर्ट सर्विसेज में 6% की वृद्धि दर देखी गई। प्रोजेक्ट ओरिएंटेड सर्विस मार्केट सिस्टम इंटीग्रेशन सर्विस की मांग से चलता है। साथ ही आईटी कंसल्टिंग की डिमांड भी बढ़ रही है। दरअसल, उद्योग इस बात को इंश्योर करने की कोशिश करते हैं कि उनके आईटी इन्वेस्टमेंट उनके द्वारा भविष्य में चाहे गए बिजनेस आउटकम से मेल खाते हों।

आईटी सेवाओं की मांग बढ़ी है : 
IDC की सॉफ्टवेयर एंड आईटी सर्विस मार्केट की सीनियर रिसर्च मैनेजर नेहा गुप्ता के मुताबिक, उद्योग बेहतरीन अनुभव और लचीलेपन के लिए उन्नत तकनीकों को अपना रहे हैं, जिससे पारंपरिक रूप से संगठनात्मक सीमाएं हल्की होती जा रही हैं। बदलते कारोबारी परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए संगठन अपने ऑपरेटिंग मॉडल को बदल रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप आईटी सेवाओं की मांग इतनी है, जो पहले कभी नहीं रही। IDC फ्यूचर एंटरप्राइज रेजिलियंसी एंड स्पेंडिंग सर्वे वेव 2 के मुताबिक, 60% से ज्यादा भारतीय संगठन एक सर्विस प्रोवाइडर के रूप में पेशेवर सेवा प्रदाताओं से अनुबंधित सभी बिजनेस और आईटी सेवाओं में अपना बजट बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। हम इस ट्रेंड के बने रहने की उम्मीद करते हैं क्योंकि भारतीय उद्योग आने वाले समय में अपने सर्विस प्रोवाइडर के उद्यम बनने के लक्ष्य की ओर देख रहे हैं।

IDC ट्रैकर्स क्या है?
IDC (International Data Corporation) ट्रैकर दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों के सैकड़ों आईटी बाजारों, दूरसंचार और कस्टमर टेक्नोलॉजी मार्केट का सटीक डेटा, कंपनी शेयर और पूर्वानुमान देता है। प्रोपराइटरी टूल्स और रिसर्च प्रोसेस के जरिए आईडीसी ट्रैकर्स को तिमाही, छमाही और मासिक आधार पर अपडेट किया जाता है। इसके बाद क्लाइंट्स को यूजर फ्रेंडली रिजल्ट प्रोवाइड कराए जाते हैं। IDC ट्रैकर चार्ट ऐप यूजर्स को अपने iPhone और iPad पर IDC ट्रैकर प्रोडक्ट्स के ताजा डेटा चार्ट को देखने की अनुमति देता है।

क्या है IDC?
इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) दुनिया भर में 1,100 से ज्यादा विश्लेषकों के साथ 110 से ज्यादा देशों में आईटी रुझानों पर वैश्विक, क्षेत्रीय और स्थानीय विशेषज्ञता उपलब्ध कराता है। IDC का विश्लेषण आईटी प्रोफेशनल्स, बिजनेस एग्जीक्यूटिव्स और इन्वेस्टमेंट कम्युनिटी को फैक्ट बेस्ड टेक्नोलॉजी पर आधारित फैसले लेने और उनके व्यावसायिक उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद करता है। 1964 में स्थापित, IDC दुनिया की अग्रणी टेक मीडिया, डेटा और मार्केटिंग सेवा कंपनी है। 

ये भी देखें : 

20 साल में पहली बार दिवाली हफ्ते के दौरान नगद लेनदेन में गिरावट, UPI ट्रांजेक्शन 12 लाख करोड़ तक पहुंचा

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा