रेलवे ने दी यात्रियों को खुशखबरीः जल्द शुरू की जा सकती है प्रीमियम तत्काल सेवा, 4 घंटे पहले मिल जाएगी टिकट

Published : Jul 29, 2022, 03:20 PM IST
रेलवे ने दी यात्रियों को खुशखबरीः जल्द शुरू  की जा सकती है प्रीमियम तत्काल सेवा, 4 घंटे पहले मिल जाएगी टिकट

सार

अगर आप अचानक कहीं जाने का प्लान बनाते हैं और टिकट नहीं मिलती तो आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि अब आपको प्रीमियम तत्काल के जरिये टिकट मिल जाएगा। जाने पूरा तरीका।

बिजनेस डेस्कः इंडियन रेलवे की तरफ से एक बार फिर प्रीमियम तत्काल सर्विस शुरू की जा सकती है। इसके तहत कुछ सीटें रिजर्व रखी जाती है। लेकिन इसे डायनेमिक फेयर प्राइसिंग के तहत रख ाजाता है। मतलब यह हुआ कि यह कोटा उन यात्रियों के लिए होता है, जो लास्ट वक्त में टिकट बुक करते हैं। इसके तहत यात्रियों को एक्स्ट्रा चार्ज देने होते हैं। इस टिकट में बेसिक ट्रेन का फेयर और तत्काल का चार्ज देना होता है। अभी फिलहाल 80 ट्रेनों में प्रीमियम तत्काल की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन रेलवे ने योजना बनाई है कि सभी ट्रेनों में यह सेवा शुरू की जाए। इससे रेलवे की रेवेन्यू में बढ़ोतरी भी होगी। 

वर्ष 2020-21 में हुई अच्छी कमाई
जानकारी दें कि इंडियन रेलवे ने साल 2020-21 में तत्काल और प्रीमियम तत्काल सेवा से 500 करोड़ रुपए की कमाई की थी। सूत्रों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि रेलवे सीनियर सिटीजन को किराए पर दी जाने वाली छूट को वापस से लागू कर सकता है। कोरोना के बाद से वर्ष 2000 में ही सीनियर सिटीजन को छूट देना बंद कर दिया गया था। अगर सीनियर सिटीजन सब्सिडी स्कीम को लाया भी गया तो इसमें कई बदलाव हो सकते हैं। 

सीनियर सिटीजन को छूट
एक रिपोर्ट के मुताबिक अब 70 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को किराए में रियायत मिले सकती है। रेलवे पहले 60 वर्ष के पुरुष और 58 वर्ष की महिलाओं के लिए यह सुविधा दे रहा था। जानकारी के मुताबिक, अबी केवल नॉन-एसी, जनरल और स्लिपर क्लास के किराए पर छूट को लागू किया जाएगा।

रेलवे ने टिकट के लिए लॉन्च किया है ऐप
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कंफर्म टिकट ऐप को लॉन्च कर दिया है। इस ऐप की मदद से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऐप के जरिये आपको आपके रूट की एक साथ सारे ट्रेनों की डिटेल मिल जाएगी। आपको अलग-अलग ट्रेनों की एवेबलिटी सर्च नहीं करनी होगी। रेलवे ने ऐप लॉन्च करने के साथ-साथ एक अलग से वेबसाइट (https://www.confirmtkt.com/) भी बनाई है। 

कंफर्म टिकट ऐप ऐसे करें डाउनलोड

  • गूगल प्ले स्टोर पर Confirmtkt App सर्च करके डाउनलोड करें।
  • हिंदी, अंग्रेजी, समेत कई अन्य भाषाओं में मिलेगी सेवा।
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी से लॉगइन करें।
  • इसके बाद डेस्टिनेशन की जानकारी और ट्रैवल डेट सलेक्ट करें।
  • सर्च बटन क्लिक करते ही ट्रेनों की डिटेल होगी सामने।
  • तारीख के मुताबिक ट्रेन कर सकते हैं सेलेक्ट।

यह भी पढ़ें- SpiceJet की 50% उड़ानों पर 8 सप्ताह तक रोक, तकनीकी खराबी के कारण DGCA ने की कार्रवाई

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें