प्राइवेट मोबाइल कंपनियों को टक्कर देने फिर आ रहा BSNL, 1.64 लाख Cr लाएगा अच्छे दिन, ये है पूरा प्लान

बीएसएनएल को फिर से मार्केट में लाने के लिए सरकार ने 1.64 लाख करोड़ रुपये के रिवाइवल पैकेज को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए बीबीएनएल के मर्जर की भी अनुमति मिल गई है। 

बिजनेस डेस्कः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकार के स्वामित्व वाली बीएसएनएल (BSNL) के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये के रिवाइवल पैकेज (Revival Package) को मंजूरी दे दी है। टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य बीएसएनएल सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करना होगा। बैलेंस सीट में सुधार करने के लिए भी उपयोग किया जाएगा। इससे कंपनी की फाइबर पहुंच का भी विस्तार होगा।

बीएसएनएल पर 33 हजार करोड़ का कर्ज 
रिवाइवल पैकेज में 43,964 करोड़ रुपये की नकद सहायता है और 1.20 लाख करोड़ रुपये की गैर नकद सहायता शामिल की गई है। रिवाइवल प्रोग्राम चार साल की अवधि के लिए है। लेकिन इस प्रोग्राम के अधिकांश को पहले दो वर्षों में लागू किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि कैश मूवर का उपयोग स्पेक्ट्रम आवंटन, पूंजीगत व्यय और वायाबिलिटी गैप फाइनेंसिग के लिए होगा। बैलेंस शीट को बेहतर बनाने के लिए, बीएसएनएल को बैंक का लोन चुकाने के लिए एक सॉवरेन गारंटी बांड भी सरकार जारी करने की मंजूरी दे रही है। बैंकों का बीएसएनएल पर 33,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। बीएसएनएल की सहायक कंपनी एमटीएनएल के लिए भी सॉवरेन गारंटी बांड लाया जाएगा।  

Latest Videos

बीएसएनएल और बीबीएनएल का होगा मर्जर
जमाना फास्ट हो रहा है। इसलिए फाइबर पहुंच में सुधार के लिए सरकार ने बीएसएनएल और भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (बीबीएनएल) को सरकार ने मर्जर की मंजूरी दे दी है। जानकारी दें कि बीबीएनएल सरकार के स्वामित्व वाली ब्रॉडबैंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदाता कंपनी है। मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल-बीबीएनएल का संयुक्त फाइबर नेटवर्क लगभग 14 लाख किलोमीटर तक विस्तार किया जाएगा। रिवावाइल पैकेज को लागू कर दिए जाने के बाद बीएसएनएल एआरपीयू को बढ़ाकर 170-180 रुपये किया जाएगा। इससे 4 जी सेवाओं का विस्तार करने में कंपनी सक्षम होगी। 

लाखों जॉब होगी जेनरेट
मंत्री ने कहा कि कैबिनेट मे बीएसएनएल के लिए 4जी और 5जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम के प्रशासनिक आवंटन को भी मंजूरी दे दी है। बीएसएनएल 4जी सेवा लगभग 2 वर्षों में शुरू किए जाने की उम्मीद है। इससे राजस्व में भी इजाफा दर्ज किया जाएगा। जानकारी दें कि 31 मई 2022 तक प्राइवेट एक्सेस सर्विस प्रोवाइडर्स के पास वायरलेस कंज्यूमर्स की 89.87 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी थी। जबकि दो पीएसयू एक्सेस सर्विस प्रोवाइडर्स बीएसएनएल और एमटीएनएल की बाजार में हिस्सेदारी केवल 10.13 प्रतिशत थी। 1.64 लाख करोड़ रुपये की रिवाइवल प्लान बीएसएनएल को फिर से खड़ा कर देगी। इसके अलावा सरकार को उम्मीद है कि इससे एक लाख से ज्यादा जॉब जेनरेट होगी। 

यह भी पढ़ें- OLA में बड़ी छंटनी- 1000 कर्मचारियों की नौकरी खतरे में, EV बिजनेस बढ़ाने के लिए कंपनी ने लिया है बड़ा फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui