दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी, जानिए लिस्ट में कहां हैं मुकेश अंबानी का नाम

Published : Oct 31, 2022, 12:47 PM ISTUpdated : Oct 31, 2022, 01:07 PM IST
दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी, जानिए लिस्ट में कहां हैं मुकेश अंबानी का नाम

सार

हाल ही में जारी हुई Forbes की Real-Time Billionaires List (अरबपतियों की सूची) में गौतम अडानी, अमेजन (Amazon) के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पछाड़कर तीसरे स्थान पर वापस आ गए हैं। इस वक्त अडानी की नेटवर्थ करीबन 131.3 अरब डॉलर है।

बिजनेस न्यूज. Forbes Real-Time Billionaires List Out: हाल ही में Indian Stocks ने लगातार दो हफ्तों तक Wall Street shares को पीछे छोड़ा और इसके परिणामस्वरूप भारत के सबसे अमीर शख्स व बिजनेसमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति में वृद्धि हुई। इसके साथ ही हाल ही में जारी हुई Forbes की Real-Time Billionaires List (अरबपतियों की सूची) में गौतम अडानी, अमेजन (Amazon) के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पछाड़कर तीसरे स्थान पर वापस आ गए हैं। इस वक्त अडानी की नेटवर्थ करीबन 131.3 अरब डॉलर है।

8वें स्थान पर हैं देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी
इस फेहरिस्त में टॉप पर ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) काबिज हैं। वहीं भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी इस फेहरिस्त में 8वें नंबर पर हैं। यहां देंखे पूरी लिस्ट...

1.एलन मस्क223.8 अरब डॉलर 
2.बर्रनार्ड अरनॉल्ट एंड फैमिली156.5 अरब डॉलर 
3.गौतम अडानी131.3 अरब डॉलर
4.जेफ बेजोस126.9 अरब डॉलर
5.वॉरेन बफे104.5 अरब डॉलर
6.बिल गेट्स102.9 अरब डॉलर
7.लैरी एलिसन102.5 अरब डॉलर
8.मुकेश अंबानी89.2 अरब डॉलर
9.लैरी पेज83.5 अरब डॉलर
10.कार्लोस स्लिम हेलु एंड फैमिली81.6 अरब डॉलर


आठवें नंबर पर पहुंचे अंबानी
इस फेहरिस्त में गौतम अडानी के अलावा देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स व रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का भी नाम मौजूद है। वे 8वें नंबर पर काबिज हैं। उनकी नेटवर्थ 89.2 अरब डॉलर है। इन दोनों भारतीय उद्योगपतियों के बीच संपत्ति के अंतर की बात करें तो फासला बेहद ज्यादा है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी से दौलत के मामले में 42.1 अरब डॉलर आगे हैं।

29वें स्थान पर पहुंचे जकरबर्ग ने सबको चौंकाया
इस फेहरिस्त में कभी टॉप पर रहने वाले Facebook की पैरेंट कंपनी Meta के CEO मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की दौलत में इस साल 60 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वे अब इस लिस्ट में 36.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 29वें स्थान पर हैं। बता दें कि जुलाई 2021 में मार्क की नेटवर्थ करीब 142 अरब डॉलर थी।

ये भी पढ़ें...

Twitter के दो बड़े बदलाव: ब्लू टिक चाहिए तो यूजर को देने होंगे 1,650 रुपए, ट्वीट एडिट कर सकेंगे भारतीय यूजर्स

Lotus Eletre ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, मात्र 3 सेकंड में यह कार पकड़ेगी 100 kph की रफ्तार

IT के नए नियमों पर बोले केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, '120 करोड़ भारतीय ओपन और सेफ इंटरनेट के हकदार हैं'

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें