मजदूर दिवस पर महंगाई की मार, 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 102 रुपए बढ़े, एटीएफ भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

महंगाई लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। रविवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलोग्राम के काॅमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 102 रुपए का इजाफा कर दिया। उधर, एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमतों में भी वृद्धि हुई। यह वृद्धि कहीं  न कहीं आम आदमी पर ही असर करेगी। 

Vikash Shukla | Published : May 1, 2022 7:17 AM IST

नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने आज 19 किलो के काॅमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत में रविवार को 102.50 रुपए का इजाफा किया। राजधानी दिल्ली में अब इसकी कीमत 2,253 से बढ़कर 2,355.50 रुपए हो गई है। 19 किलो ही नहीं पांच किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में भी इजाफा हुआ है। यह अब 655 रुपए का हो गया है।

एक अप्रैल को 250 रुपए बढ़ी थी कीमतें
इससे पहले 1 अप्रैल को 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 250 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी। इसके साथ ही 19 किलो वाणिज्यिक रसोई गैस की कीमत अब 2,253 रुपए हो गई है। एक मार्च को भी कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 105 रुपए का इजाफा किया गया था।  

चार महीने में 43 रुपए महंगा हो चुका एटीएफ
कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के साथ ही एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। पेट्रोलियम कंपनियों के मुताबिक एटीएफ की कीमतों में 3.22 प्रतिशत की और वृद्धि की गई है। जनवरी 2022 से एक मई 2022 तक विमान ईंधन कीमतों में यह नौवीं बढ़ोतरी है। बताते चलें कि दुनियाभर में ईंधन की कीमतों में उछाल आया है। इसका असर विमान ईंधन पर भी पड़ा है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के अनुसार दिल्ली में एटीएफ की कीमतों में 3,649.13 रुपए प्रति किलोलीटर (प्रति एक हजार लीटर) या 3.22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में अब एटीएफ का दाम 1,16,851.46 रुपए प्रति किलोलीटर (116.8 रुपए लीटर) पर पहुंच गया है। हालांकि, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। एक जनवरी से 9 बार में एटीएफ कीमतों में 42,829.55 रुपए प्रति किलोलीटर या 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।  

Latest Videos

हर महीने की 1 और 16 तारीख को बदलती है एटीएफ की कीमत
विमान ईंधन की कीमतों में हर महीने की एक और 16 तारीख को संशोधन किया जाता है, जबकि पेट्रोल और डीजल कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजारों के दामों के अनुरूप हर रोज संशोधन किया जाता है। इससे पहले 16 मार्च को एटीएफ के दाम 18.3 प्रतिशत या 17,135.63 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़ाए गए थे। एक अप्रैल को भी विमान ईंधन की कीमत में दो प्रतिशत या 2,258.54 रुपए प्रति किलोलीटर की वृद्धि हुई थी। 16 अप्रैल को भी 0.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। 

एटीएफ की कमतें 
शहर         कीमत (प्रति किलोलीटर)

मुंबई            1,15,617.24 
कोलकाता     1,21,430.48 
चेन्नई            1,20,728.03 
(हर राज्य के हिसाब से एटीएफ पर वैट लगता है। इसलिए सभी जगह एटीएफ की कीमतें अलग-अलग रहती हैं)

यह भी पढ़ें 
Covid 19 Update : देश में पिछले चौबीस घंटे में 3,324 नए मरीज, 40 लोगों की मौत, इनमें से 36 केरल से
इस महीने 2 या 3 नहीं 11 दिन बैंक बंद, जरूरी काम निपटाने हैं तो पहले कर लें पूरे, मजदूर दिवस पर एम्प्लाई को ऑफ

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां