Infosys के Co-founder ने कहा, कोरोना वायरस के चलते पर्यटन, होटल, खुदरा क्षेत्रों को सरकारी मदद की जरूरत

प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड के सह-संस्थापक और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के पूर्व अध्यक्ष एस गोपालकृष्णन ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा यात्रा, पर्यटन, खुदरा और होटल क्षेत्र प्रभावित हैं, और इन्हें सरकार से वित्तीय मदद की जरूरत है

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2020 2:44 PM IST

बेंगलुरु: प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड के सह-संस्थापक और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के पूर्व अध्यक्ष एस गोपालकृष्णन ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा यात्रा, पर्यटन, खुदरा और होटल क्षेत्र प्रभावित हैं, और इन्हें सरकार से वित्तीय मदद की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि आईटी कंपनियां भी कोविड-19 की चपेट में आएंगी, लेकिन वे आर्थिक रूप से मजबूत हैं और उन्हें एक अलग तरह की मदद की जरूरत है।

Latest Videos

लॉजिस्टिक समर्थन की आवश्यकता है

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, "आईटी उद्योग को लॉजिस्टिक समर्थन की आवश्यकता है। उदाहरण के लिए घर से काम करने के लिए वहां बुनियादी ढांचे की जरूरत होती है। बिजली कटौती, समुचित इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने से बाधा आने की कई खबरें हैं। तो इसकी जरूरत है।"

गोपालकृष्णन ने कहा, "(आईटी) कंपनियां आर्थिक रूप से बहुत मजबूत हैं।" उन्होंने कहा कि यात्रा, पर्यटन, होटल और खुदरा क्षेत्रों में लोगों के लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता होगी।’’ उन्होंने कहा कि टैक्सी सेवा से जुड़े लोग इसके असर का सामना कर रहे हैं क्योंकि लोग इस समय टैक्सी का इस्तेमाल नहीं कर रहे। ये ऐसे क्षेत्र हैं, जिन्हें तत्काल मदद की जरूरत है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल या ईरान? जानें दोनों देशों में कौन है सबसे ज्यादा ताकतवर, किसके पास कितना हथियार?
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
दुश्मनों पर काल बनकर क्यों कहर बरपा रहा इजराइल, ये हैं वो 15 वजह
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।