अप्रैल - जून तिमाही में आईटी कंपनी इन्फोसिस को 3,802 करोड़ का मुनाफा

अप्रैल जून तिमाही में देश की दूसरी बड़ी कंपनी इन्फोसिस को 3,802 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2019 1:22 PM IST / Updated: Jul 12 2019, 07:27 PM IST


बेंगलुरु. अप्रैल जून तिमाही देश की दूसरी बड़ी कंपनी इन्फोसिस को 3,802 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह पिछले साल के अप्रैल जून तिमाही की तुलना में 5.6% प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि, तिमाही के आधार पर इन्फोसिस के मुनाफे पर 6.8%  प्रतिशत की कमी आई है। इस साल जनवरी - मार्च में 4,078  करोड़ का मुनाफा हुआ था। 

कंपनी के रेवेन्यू में बढ़ोत्तरी

कंपनी का रेवेन्यू 13.9% बढ़कर 21803 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल जून में तिमाही में 19,128 करोड़ रुपए था। जबकि इस साल जनवरी- मार्च के बीच 21,539 करोड़ रुपए था। कंपनी ने अपने पूरे फाइनेंशियल ईयर में कुल रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाकर 8.5-10% कर दिया है। 

2019 और 2020 की पहली तिमाही के नतीजे जारी करते हुए इन्फोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारेख का कहना है- कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर की अच्छी शुरुआत की है। कॉन्सटेंट करंसी ग्रोथ 12.4 और डिजिटल रेवेन्यू ग्रोथ 41.9  रही है। इसकी वजह ग्राहकों पर लगातार फोकस और निवेश करते रहना है। उन्होंने बताया, कंपनी का डॉलर मुनाफा 54.6 करोड़ और रेवेन्यू 3.13 अरब डॉलर रहा है। जो साल 2018 की जून तिमाही में 53.4 करोड़ डॉलर और 2.83 अरब डॉलर थे।

Share this article
click me!