
बिजनेस डेस्क। देश की दिग्गज सरकारी कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NTPC) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day 2021) पर यह ऐलान किया है कि कंपनी में महिला अधिकारियों की भर्ती के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने एक बयान में कहा है कि महिला दिवस के मौके पर एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd.) संचालन के क्षेत्रों में महिला अधिकारियों के लिए विशेष भर्ती अभियान के चलाएगी। कंपनी का जोर महिला अधिकारियों की भर्ती पर है।
क्या कहा कंपनी ने
बता दें कि नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी है। कंपनी का कहना है कि महिला सशक्तिकरण के लिए महिला अधिकारियों की भर्ती का अभियान चलाया जा रहा है। इससे एनटीपीसी के स्टाफ में जेंडर डायवरसिटी में बढ़ोत्तरी होगी। कंपनी का कहना है कि एनटीपीसी जहां भी संभव हो, जेंडर गैप में सुधार के लिए काम कर रही है।
नहीं देना होगा आवेदन शुल्क
एनटीपीसी (NTPC) ने कहा है कि महिला आवेदकों को भर्ती के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन शुल्क पूरी तरह माफ कर दिया गया है। महिला वर्कफोर्स को आगे बढ़ाने के मकसद से एनटीपीसी बच्चों की देखभाल के लिए वेतन के साथ छुट्टी, मातृत्व अवकाश, विश्राम अवकाश और एनटीपीसी स्पेशल चाइल्ड केयर लीव ऑन अडॉप्शन ऑफ अ चाइल्ड और डिलिवरिंग चाइल्ड फॉर सरोगेसी की नीतियों का पालन करती है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News