इस छोटे बिजनेस में करें निवेश, हर महीने कमा सकते हैं 5 से 10 लाख रुपये

Published : Sep 07, 2019, 12:57 PM IST
इस छोटे बिजनेस में करें निवेश, हर महीने कमा सकते हैं 5 से 10 लाख रुपये

सार

यदि आप छोटे बिजनेस में इनवेस्ट करके ज्यादा कमाने का प्लान कर रहें हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। डेयरी प्रॉडक्ट की नामी कंपनी अमूल दे रही है उसके साथ बिजनेस करने का मौका। अमूल की फ्रेंचाइजी लेना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। 

नई दिल्ली. यदि आप छोटे बिजनेस में इनवेस्ट करके ज्यादा कमाने का प्लान कर रहें हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। डेयरी प्रॉडक्ट की नामी कंपनी अमूल दे रही है उसके साथ बिजनेस करने का मौका। अमूल की फ्रेंचाइजी लेना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। इसे लेना बहुत आसान है लेकिन इसके लिए आपको पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है।

बिना रॉयल्टी-प्रॉफिट शेयरिंग के कर रही फ्रेंचाइजी ऑफर
अमूल कंपनी ने ऑफर निकाला है कि वह बिना किसी रॉयल्‍टी या प्रॉफिट शेयरिंग के फ्रेंचाइजी दे रही है। जिसमें ज्यादा खर्चा भी नहीं आएगा। मात्र 2 से 6 लाख रुपए खर्च करके अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। जिसमें आप अच्‍छा खासा प्रॉफिट कमा सकता हैं।

इतना आसान है अमूल के साथ व्यापार।
इन दो कारणों से अमूल के साथ बिजनेस करना बेहद आसान है, पहला अमूल का कस्टमर बेस और दूसरा शहर की हर लोकेशन पर फिट। हर शहर में अमूल का कस्टमर बेस काफी मजबूत है, लोग इसके प्रोडक्ट्स को नाम से पहचानते हैं। छोटे शहरों में भी अमूल की पकड़ है, जिसके कारण अमूल की फ्रेंचाइजी लेने में नुकसान नहीं है।

अमूल दो तरह की फ्रेंचाइजी कर रहा ऑफर
पहला-यदि आप अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्‍योस्‍क की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसमें करीब 2 लाख रुपए का खर्चा आएगा। जिसमें नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्‍योरिटी के लिए 25 हजार रुपए, रिनोवेशन के लिए 1 लाख रुपए, इक्‍वीपमेंट के लिए 75 हजार रुपए का खर्चा है। 

दूसरी-यदि आप अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसमें थोड़ा ज्यादा खर्चा है। इसके लिए आपको करीब 5 लाख रुपए का निवेश करना होगा। जिसमें ब्रांड सिक्‍योरिटी 50 हजार रुपए खर्चा आएगा, रिनोवेशन 4 लाख रुपए, इक्‍वीपमेंट 1.50 लाख रुपए शामिल हैं।

लाखों में होगी कमाई-अमूल
अमूल के अनुसार, फ्रेंचाइजी के माध्यम से हर महीने करीब 5 से 10 लाख रुपए की बिक्री हो सकती है। लेकिन यह बिक्री जगह पर भी निर्भर करती है। अमूल आउटलेट लेने पर कंपनी एमआरपी पर कमीशन देती है। इसमें एक मिल्‍क पाउच पर 2.5 प्रतिशत, आइसक्रीम पर 20 प्रतिशत और मिल्‍क प्रोडक्‍ट्स पर 10 प्रतिशत कमीशन देती है। अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी लेने पर रेसिपी बेस्‍ड आइसक्रीम, शेक, सेंडविच, पिज्‍जा, हॉट चॉकेलेट ड्रिंक पर 50 प्रतिशत कमीशन मिलता है। वहीं, प्री-पैक्‍ड आइसक्रीम पर 20 प्रतिशत और अमूल प्रोडक्‍ट्स पर कंपनी 10 प्रतिशत कमीशन देती है।

यहां क्लिक कर देखें फ्रेंचाइजी की पूरी जानकारी  
https://amul.com/m/amul-franchise-business-opportunity

फ्रेंचाइजी के लिए इतनी जगह होना जरूरी
अमूल आउटलेट लेने के लिए आपके पास 150 वर्ग फुट जगह होना चाहिए। वहीं, अमूल आइसक्रीम पार्लर की फ्रेंचाइजी के लिए कम से कम आपके पास 300 वर्ग फुट जगह होना चाहिए। इससे कम जगह में फ्रेंचाइजी नहीं मिलेगी।

यहां पर करें फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई
अगर फ्रेंचाइजी के लिए अप्‍लाई करना हैं तो सबसे पहले आपको retail@amul.coop पर मेल करना होगा। और इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अमूल की साइट पर भी विसिट कर सकते हैं। http://amul.com/m/amul-scooping-parlours

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें