रिलायंस ने शुरू की जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस, मुफ्त इंस्टॉलेशन के लिए यहां करें खुद को रजिस्टर्ड

Published : Sep 05, 2019, 05:46 PM IST
रिलायंस ने शुरू की जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस, मुफ्त इंस्टॉलेशन के लिए यहां करें खुद को रजिस्टर्ड

सार

रिलायंस ने जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस की शुरुआत कर दी, रिलायंस जियो फाइबर की शुरुआत के बाद ग्राहकों को मुफ्त में सेट टॉप बॉक्स दिया जाएगा-सूत्र

नई दिल्ली. रिलायंस के मालिक उद्योगपति मुकेश अंबानी की जियो फाइबर सर्विस की कॉमर्शियल शुरुआत 5 सितंबर 2019 से हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिलायंस जियो फाइबर ग्राहकों को मुफ्त में सेट टॉप बॉक्स दिया जाएगा। कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने घर और ऑफिस में रिलायंस जियो फाइबर राउटर और सेट टॉप बॉक्स इंस्टॉल करा सकेंगे और उनसे इंस्टॉलेशन फीस नहीं वसूली जाएगी। 

Jio GigaFiber का इंस्टॉलेशन होगा फ्री-सूत्र
-जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस का इंस्टॉलेशन ग्राहकों के लिए बिल्कुल फ्री है।
-रिलायंस जियो फाइबर राउटर का रिफंडेबल 2,500 रुपये चार्ज ग्राहकों से लेगा।
-रिफंडेबल सिक्योरिटी के अलावा ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
-बाद में कस्टरम द्वारा अनइंस्टॉल कराने पर उन्हें राउटर का चार्ज वापिस कर दिया जाएगा।
-रिलांयस के इंजीनियर आपके एड्रेस पर विजिट करके ब्रॉडबैंड सिस्टम इंस्टॉल करेंगे।
-ब्रॉडबैंड सिस्टम इंस्टॉल करने के 2 घंटे के अंदर जियो गीगाफाइबर ऐक्टिवेट हो जाएगा। 

यहां करें खुद को रजिस्टर
जानकारी के अनुसार Jio GigaFiber की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। जिसमें कस्टमर अपने घर या ऑफिस का एड्रेस डालेंगें साथ ही उसमें जरूरी जानकारियां भी भरना होगा। फॉर्म को भरते समय रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी और एड्रेस कन्फर्म करने के बाद रिलायंस जियो के रिप्रजेंटेटिव आपसे बात करेंगे और फिर वे कस्टमर के घर आकर रिलायंस जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करने के लिए राउटर सेट टॉप बॉक्स इंस्टॉल कर देंगे। रिलायंस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने ऐलान किया है कि जियोफाइबर के कस्टमर को लाइफटाइम लैंडलाइन से मुफ्त वॉयस कॉल, 700 रुपए से शुरू होने वाले प्लान पर 100 Mbps से 1 GBPS की ब्रॉडबैंड स्पीड और एनुअल प्लान लेने पर मुफ्त एचडी टीवी सेट देने की घोषणा की है।

PREV

Recommended Stories

तत्काल टिकट तुरंत कंफर्म कैसे करें? जानें सबसे ईजी और फास्ट तरीका
कौन हैं यशस्विनी जिंदल? देश के एक बड़े औद्योगिक घराने से ताल्लुक