Petrol-Diesel Price, 12 Nov 2021, क्रूड ऑयल की कीमत में मामूली गिरावट, पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर

Published : Nov 12, 2021, 07:27 AM IST
Petrol-Diesel Price, 12 Nov 2021, क्रूड ऑयल की कीमत में मामूली गिरावट, पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर

सार

Petrol-Diesel Price, 12 Nov 2021, पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार 8वें दिन स्थिरता देखने को मिली है। वहीं दूसरी और देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा है।

बिजनेस डेस्क, IOCL, Petrol-Diesel Price Today : ग्लोबल बाजारों में कच्चे तेल की कीमत (Crude Oil Price) में आज मामूली गिरावट देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग कमोडिटी इंडेक्स के अनुसार मौजूदा समय में अमरीकी ऑयल डब्ल्यूटीआई और आईसीई ब्रेंट क्रूड के दाम 0.50 फीसदी तक टूटे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर भारत केे चारों महानगरों में लगातार 8वें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है। वैसे केंद्र और राज्यों की ओर से टैक्स में कटौती की है। उसके बाद भी पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा बने हुए हैं। जानकारों की मानें तो अब ओएमसी को भी अपनी कीमतों में कटौती करना जरूरी है।

पेट्रोल की कीमतें स्थिर
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है। इसका मतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली के अलावा बाकी महानगरों में पेट्रोल के दाम 11 नवंबर वाले ही लागू रहेंगे। आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपए, कोलकाता में 104.67 रुपए, मुंबई में 109.98 रुपए और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 101.40 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। यह लगातार 8वां दिन है जब पेट्रोल की कीमत में स्थिरता आई है।

डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
डीजल की कीमत की बात करें तो लगातार 8वें दिन स्थिरता देखने को मिली है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम वही लागू रहेंगे जोकि बीते दिनों से देखने को मिल रहे हैं। आंकड़ों पर बात करें तो नई दिल्ली में डीजल के दाम 86.67 रुपए, कोलकाता में 89.79 रुपए, मुंबई में 94.14 रुपए और चेन्नई में 91.43 रुपए प्रति लीटर देखने को मिल रहे हैं। जानकारों की मानें तो डीजल के दाम में आगे तेजी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol-Diesel Price, 11 Nov 2021, क्रूड ऑयल 80 डॉलर के पार, भारत में लगातार राहत बरकरार

क्रूड ऑयल की कीमत में मामूली गिरावट
विदेशी बाजारों में आज क्रूड ऑयल की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिली है।  ब्रेंट की कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है। आंकड़ों के अनुसार 0.56 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसके बाद ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 82.41 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर अमरीकी ऑयल डब्ल्यूटीआई की कीमत में भी गिरावट है,  जिसकी वजह से दाम 81.17 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं।

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग