करीब 9 रुपए के शेयर ने 18 साल में बनाया सवा करोड़ रुपए का मालिक, जानिए कौन सा बिजनेस करती है कंपनी

रैडिको खैतान का शेयर (Radico Khaitan Share) 18 साल पहले 8.79 रुपए पर था, जो आज 1078 रुपए पर बंद हुआ। जिन निवेशकों ने इस शेयर में 18 साल पहले एक लाख का निवेश किया होगा वो आज करीब सवा करोड़ के मालिक बन गए होंगे।

Asianet News Hindi | Published : Nov 11, 2021 12:11 PM IST

बिजनेस डेस्क। एक क्वालिटी स्टॉक को अपने पास लंबे समय तक बनाए रखने से न केवल शेयर बाजार के निवेशकों को अधिकतम रिटर्न प्राप्त करने में मदद मिलती है, बल्कि यह इक्विटी निवेश में शामिल जोखिमों को कम करने में भी मदद करता है। बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, शेयर बाजार में निवेश में धैर्य काफी अहम है। यह जानने के लिए कि लंबी अवधि के निवेश से निवेशक के पैसे को तेजी से बढ़ने में कैसे मदद मिलती है, रेडिको खेतान के शेयरों को देखने की जरूरत है। यह 2021 में मल्टीबैगर शेयरों में से एक है क्योंकि इसने अपने शेयरधारकों को साल-दर-साल यानी 2021 में लगभग 140 फीसदी का रिटर्न दिया है। आपको बता दें कि रेडिको खैतान शराब बनाने वाली कंपनी है। जिसकी डिस्टिलरी उत्तर प्रदेश के रामपुर में है।

18 साल में 123 गुना का रिटर्न
एनएसई पर में रेडिको खेतान का शेयर 7 नवंबर 2003 को 8.79 प्रति शेयर स्तर पर था  जो आप 1076.60 रुपए पर बंद हुआ। इसका मतलब है कि इस दौरान कंपनी के शेयरों में करीब 123 गुना का रिटर्न देखने को मिला है। अगर किसी निवेशक ने 18 साल पहले रेडिको खेतान के शेयर खरीदे होते तो तो उसका पैसा आज 123 गुना बढ़ गया होता। रेडिको खेतान के शेयर पिछले एक महीने में 1022 रुपए से बढ़कर 1076.60 रुपए प्रति शेयर हो गए हैं, जो इस अवधि में लगभग 5.34 फीसदी है। पिछले छह महीनों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 570 से 1076.60 रुपए तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 89 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

5  साल में 750 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
हालांकि, पिछले एक साल में, यह शराब स्टॉक 462.70 रुपए प्रति शेयर से बढ़कर 1076.60 रुपए प्रति शेयर हो गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 133 फीसदी का रिटर्न मिला है। इसी तरह, पिछले 5 वर्षों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 125 रुपए से 1076.60 रुपए प्रति शेयर स्तर तक बढ़ गया, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 761 प्रतिशत रिटर्न मिला। इसी तरह, पिछले 18 वर्षों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 8.79 रुपए प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर 1076.60 रुपए हो गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 12,148 प्रतिशत रिटर्न मिला है।

यह भी पढ़ेंः- आप भी खोल सकते हैं Online Savings Account, यहां जानिए पूरा प्रोसेस

निवेशक बन गए करोड़पति
रेडिको खेतान के शेयर प्राइस हिस्ट्री से संकेत लेते हुए यदि एक निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू आज ₹1.05 लाख हो जाती। अगर निवेशक ने 6 महीने पहले रेडिको खेतान के शेयरों में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू लाख आज 1.88 लाख हो जाता। अगर निवेशक ने एक साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, वैल्यू आज 2.33 लाख रुपए हो गर्इ होती। उसी तरह से 18 साल पहले किसी निवेशक ने एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू 1.22 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गर्इ होती।

यह भी पढ़ेंः- आरबीआई रिटेल डायरेक्ट स्कीम और एकीकृत लोकपाल योजना, आम लोग ऐसे उठा सकेंगे फायदा

रेडिको खेतान के शेयर की कीमत का अनुमान
रेडिको खेतान के शेयर प्राइस टारगेट पर कम समय के लिए बोलते हुए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट मुदित गोयल के अनुसार रेडिको खेतान के शेयरों ने 1060 रुपए के स्तर पर ताजा ब्रेकआउट दिया है और यह चार्ट पैटर्न पर अत्यधिक तेज दिख रहा है। 1070 के स्तर पर स्टॉप लॉस बनाए रखते हुए 1150 रुपए का टर्म टारगेट लिया जा सकता है।

Share this article
click me!