बिना पैसे के भी बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट, रेलवे ने रखी यह एक शर्त

Published : Nov 06, 2019, 08:26 PM IST
बिना पैसे के भी बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट,  रेलवे ने रखी यह एक शर्त

सार

रेलवे से जुड़ी जानकारी न होने से यात्रियों को कई लाभ नही मिल पाते हैं। आईआरसीटीसी ने हाल ही में नई स्कीम लॉन्च की है। जिसके मुताबिक टिकट बुकिंग करने बाद पैसा 14 दिन बाद तक जमा कर सकते हैं।   

नई दिल्ली. रेलवे ने यात्रियों के लिए कई सुविधाएं लॉन्च करती है, लेकिन आम लोगों को सूचना के अभाव के कारण पता नही होता है। रेलवे से जुड़ी तमाम जानकारियों को आईआरसीटीसी पर जाकर पता किया जा सकता है। हाल ही में आईआरसीटीसी ने यात्रियों के लिए खास ऑफर लाया है, जिससे यात्री बगैर पैसा दिए टिकट की बुकिंग करा सकता है। इसके लिए हम आपको बता रहे हैं पांच खास स्टेप, जिससे इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है।

1. अपने IRCTC अकाउंट पर लॉग इन करें,
2. यात्रा से जुड़ी जानकारी को भरें,
3. पेमेंट पेज पर जाकर पे लेटर ऑप्शन को चुनें,
4. जैसे ही पे लेटर ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो ई-पे लेटर की वेबसाइट पर रि-डायरेक्ट पहुच जाते हैं। इस पर लॉग इन करके बुकिंग का अमाउंट कंफर्म करें,
5.  यात्री बुकिंग के 14 दिन के बाद तक पेमेंट कर सकते हैं, टिकट बुकिंग राशि पर 3.50% सर्विस चार्ज और साथ में टैक्स अतिरिक्त राशि देना होगा।

 

 

यदि 14 दिन तक पैसे नही जमा किए गए तो क्रेडिट को कम और आईआरसीटीसी अकाउंट को बंद किया जा सकता है। 

PREV

Recommended Stories

2 साल में 79,000% बढ़ा शेयर! 15 रुपए वाले स्टॉक की रफ्तार देख बाजार भी हैरान
सालभर पैसों की टेंशन खत्म! 2026 के लिए 12 आसान स्टेप्स में करें बजट प्लानिंग