जहरीली हवा से बचाएगा ये खास प्रोडक्ट, जानिए दाम और फीचर्स

स्मार्टगैजेट बनाने वाली शाओमी ने देश में बढ़ते जहरीली हवा के प्रकोप से बचने के लिए एयर प्यूरीफायर Mi Air Purifier 3 को लॉन्च किया है। इसकी कल से ऑनलाइन खरीदारी की जा सकती है, जिसकी कीमत 9,999 रुपए है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 6, 2019 12:08 PM IST


नई दिल्ली. चीन की कंपनी श्याओमी ने बढ़ते वायु प्रदुषण से राहत के लिए भारत में अपना होम अप्लायंस एयर प्योरिफायर Mi Air Purifier 3 को लॉन्च किया है। ये कंपनी स्मार्ट प्रोडक्ट्स बनाने के लिए जानी जाती है। कंपनी होम अप्लायंस उत्पाद बनाने के क्षेत्र में विस्तार करना चाहती है, जिसके तहत  Mi Air Purifier 3 को लॉन्च किया गया है। यह अपने पिछले साल लॉन्च एयर प्योरिफायर Mi Air Purifier 2S का अपग्रेडेड वर्जन है। जिसकी कीमत 9,999 रुपए रखी गई है।

Mi Home App  से मॉनिटर होगा

 इसका डिजाइन बेहद सिंपल है जिसको आसानी से यूज किया जा सकता है। इसके OLED डिस्प्ले में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) की जानकारी भी मिलती है। सबसे खास बात यह है कि इसको Mi Home App के अलावा गूगल असिसटेंट और अमेजॉन के अलेक्सा से मॉनिटर भी किया जा सकता है।

 

ट्रिपल लेयर फिल्टर

इसमें ट्रिपल लेयर फिल्ट्रेशन से लैस टेक्नॉलजी दी गई है, जिसमें एक प्राइमरी फिल्टर, ट्रू हेपा (HEPA) फिल्टर और एक ऐक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर भी है। तीनों फिल्टर्स से Mi Air Purifier 3 की एयर प्यूरिफाइंग क्षमता काफी बेहतर हो जाती है। इसमें लगा प्राइमरी फिल्टर हवा में मौजूद कणों (जो PM 10 से ऊपर के होते हैं) को हवा से अलग कर इसको शुद्ध करता है।

हवा से बदबू को हटाता है

इसमें लगा HEPA फिल्टर करीब 100 फीसद स्मॉल पल्यूटैंट्स को हवा से अलग करता है। HEPA फिल्टर हवा से जहरीले कणों और बदबू को हटाने का काम काम भी करता है। इसका 360 डिग्री सिलिंड्रिकल फिल्टर वाली डिजाइन घर में चारो ओर से आने वाली हवाओं को प्योर बनाता है। Mi प्योरिफायर 3 में CADR (क्लीन एयर डिलिवरी रेट) दिया गया है। यह 484 स्क्वेयर फीट के एरिया में प्रति मिनट 6333 लीटर हवा को शुद्ध करता है।
  
इसको कल यानि 7 नवंबर से अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

Share this article
click me!