ट्रेन टिकट बुकिंग के भागदौड़ से बचने और आसानी के लिए IRCTC ने नया फीचर iMudra लॉन्च किया है। जिससे टिकट बुकिंग के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करना भी आसान होगा।
नई दिल्ली. ट्रेन टिकट बुकिंग के दौरान पेमेंट करना बेहद कठिन काम होता है। खासकर तत्काल टिकट की बुकिंग के दौरान जरा सी भी देरी होने पर टिकट नहीं मिलता। पेमेंट के लिए ओटीपी लेट आने से ये दिक्कत और बढ़ जाती है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए IRCTC ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम IRCTC iMudra है।
iMudra डिजिटल से पेमेंट
IRCTC iMudra में ऑनलाइन शॉपिंग, मनी ट्रांजैक्शन इत्यादि का विकल्प मिलता है। iMudra से टिकट बुकिंग में आसान ओटीपी फीचर दिया गया है। इसके माध्यम से बिना किसी भी समस्या के आसानी से टिकट बुक किया जा सकता है। iMudra को डिजिटल पेमेंट के लिए रेगुलर यूज भी किया जा सकता है। इसमें केवाईसी के बाद 1 लाख रुपए तक प्रति दिन खर्च की सीमा है।
टिकट बुकिंग के लिए 4 आसान स्टेप....
1. irctc.co.in पर टिकट बुकिंग प्रक्रिया शुरू करें
2. पेमेंट के लिए iPay के विकल्प को चुनें,
3. IRCTC iMudra को चुनें और अपना मोबाइल नंबर भरें,
4. iMudra से जनरेट ओटीपी को भरें और बुकिंग को कंफर्म करें।